आज फोन हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन गया है. ज्यादातर लोग अपना काफी समय स्मार्टफोन पर ही बिताते हैं. भारत सहित दुनियाभर में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने का अनुमान इस बात से लगा सकते हैं कि एक यूजर ऐप्स पर एक दिन में छह घंटे या उससे ज्यादा समय बिताता हैं. दरअसल, ये हम नहीं बल्कि मोबाइल ऐप एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म ऐप एनी (Annie) की एक रिसर्च कहती है.
लोग अब फोन पर बिताने लगे हैं ज्यादा समय
एनी ऐप की इस रिसर्च के मुताबिक, स्मार्टफोन मालिकों ने साल 2021 में हर दिन औसतन 4.7 घंटे, साल 2020 में 4.5 घंटे और 2019 में 3.7 घंटे के लिए अपना फान चलाया है. इंडोनेशिया और सिंगापुर में लोग अब मोबाइल पर प्रतिदिन 5.7 घंटे तक समय बिताने लगे हैं.
नई रिसर्च के मुताबिक, इस साल जून तिमाही (Q2) में, भारतीय स्मार्टफोन उपयोगकर्ता औसतन अब भी दिन में 4 घंटे से अधिक समय ऐप्स पर बिताते हैं.
रिपोर्ट में कहा गया, “लॉकडाउन के दौरान लोग अपने ज्यादा समय फोन पर बिताने लगे थे. हालांकि, अभी भी ये कम नहीं हुआ है. लोगों ने स्मार्टफोन पर समय बिताना दोगुना कर दिया है.”
किन देशों के लोग बिताते हैं ज्यादा समय
डेटा से पता चलता है कि तीन देश जिसमें इंडोनेशिया, सिंगापुर, ब्राजील शामिल है के यूजर अब प्रतिदिन 5 घंटे से ज्यादा का समय ऐप्स में बिताते हैं.
रिपोर्ट में कहा गया, "इस बीच 13 देशों इंडोनेशिया, सिंगापुर, ब्राजील, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, कनाडा, रूस, तुर्की, अमेरिका, यूके के यूजर अब प्रति दिन 4 घंटे से अधिक समय फोन पर बिताते हैं.
इसके साथ रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि पिछले दो साल में, सिंगापुर में लोग 4.1 से 5.7 घंटे पर पहुंच गए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लोग पहले 3.6 घंटे समय बिताया करते थे लेकिन अब 4.9 घंटे तक बिताते हैं. इसमें कम से सम 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.