OTT Platform आज के जमाने में काफी आगे चल रहे हैं. Netflix और Amazon Prime पर कई ऐसे शो दिखाए गए है जो काफी पापुलर साबित हुए. यहां तक की बॉलीवुड तक की हस्तियां इन शो में देखी गई हैं. ऐसे में ओटीटी की सफलता को देखते हुए प्रसार भारती ने भी अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है. इसका नाम Waves रखा गया है. यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए मौजूद रहेगा.
ओटीटी की दुनिया में जहां अमेजन प्राइम, हॉटस्टार, जियो सिनेमा, सोनी लिव जैसे प्लेटफॉर्म मौजूद हैं. ऐसे में अब यूजर्स के पास वेव्स भी एक विकल्प के तौर पर मौजूद रहेगा.
नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार की ही तरह इसमें भी आपको लाइव इवेट्स, लेटेस्ट मूवीज और टीवी सीरीज देखने का मौका मिलेगा. साथ ही वेव्स भारत में मौजूद 12 भाषाओं में कंटेट को परोसेगा. इस प्लेटफॉर्म में एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, गेमिंग, इंफोटेनमेंट और ऑनलाइन शॉपिंग जैसी कैटेगरी में अलग-अलग टाइप्स के कंटेंट भी मिलेंगे.
ओटीटी प्लेटफॉर्म का मौजूद होना एक बात, लेकिन उसके सब्स्क्रिप्शन प्लान क्या हैं, वह कितने डिवाइस को सपोर्ट करना है प्लान, किस क्वालिटी की वीडियो होती है यह सब बातें भी काफी अहम होती है. दरअसल वेव्स के 3 तरह के सब्स्क्रिप्शन प्लान मौजूद हैं.
Waves Platinum Plan
इस प्लान में आपको सभी तरह का कंटेंट देखने को मिलेंगे. साथ ही लाइव शोज और टीवी स्पेशल्स शो का भी एक्सेस मिलेगा. प्लेटिनम प्लान के तहत आप 4 डिवाइस पर इसे लॉगिन कर सकते हैं. इसमें आपको लाइव टीवी, रेडियो और कंटेंट डाउनलोड का भी ऑप्शन मिलता है.इस प्लान की वार्षिक कीमत 999 रुपये है. इस प्लान के साथ आप अल्ट्रा एचडी क्वालिटी में कंटेंट देख पाएंगे.
Waves Diamond Plan
इस प्लान में यूजर को हाई डेफिनिशन क्वालिटी के साथ कंटेंट देखने को मिलता है. इसमें फिल्मे, रेडियो और लाइव टीवी का फ्री एक्सेस भी मिलता है. इसकी वार्षिक कीमत केवल 350 रुपये रखी गई है.
Waves Gold Plan
गोल्ड प्लान वेव्स का सबसे बेसिक प्लान है. इसमें कंटेंट की वीडियो क्वालिटी 480P रखी गई है. इसमें भी आपको रेडियो और लाइव टीवी का फ्री एक्सेस दिया गया है. साथ ही इसकी एक महीने की कीमत केवल 30 रुपये रखी गई है.
कुल मिलाकर देखा जाए तो वेव्स की तीनों सब्स्क्रिप्शन प्लान की कीमत को काफी ज्यादा नहीं रखा गया है. इसके कारण लोग इसे आसानी से अफोर्ड कर पाएंगे और कहीं न कहीं यह अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म से अलग छाप छोड़ेगा.