
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. इसका Realme 11 Pro सीरीज के स्मार्टफोन हाल ही में TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. कंपनी की तरफ से अभी तक रियलमी 11 प्रो सीरीज के लॉन्च की टाइमलाइन की किसी तरह की पुष्टि नहीं की है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे मई महीने में लॉन्च किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि ये फोन रियलमी 10 प्रो का अपग्रेड मॉडल हो सकता है. कंपनी Realme 11 Pro सीरीज को पहले चीन में लॉन्च होने की संभावना है, उसके बाद भारतीय और दूसरे बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन के TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट होने के बाद इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और बाकी जानकारी सामने आई है. आइए अब तक सामने आए Realme 11 Pro के फीचर्स के बारे में जानते हैं.
Realme 11 Pro के बेसिक फीचर्स (लीक)
Realme 11 Pro और 11 Pro+ के TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट होने के बाद पता चला है कि ये 2.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर रन करने वाला है. वहीं टिप्स्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, Realme 11 Pro सीरीज के दोनों स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट के साथ आने वाले हैं. इस सीरीज के रियलमी 11 प्रो हैंडसेट में पीछे की तरफ 100MP का मेन कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर कैमरा होने वाला है. सेल्फी लेने के लिए फोन के आगे की तरफ 16MP का कैमरा देखने को मिल सकता है.
फोन के डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.7 इंच के स्क्रीन और 1080x2412 पिक्सल का Full HD+ कर्व्ड ऐमोलेड डिस्प्ले के साथ आ सकता है.फोन की बैटरी 4780mAh होगी. यह Realme 11 Pro एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड होने वाला है. जो 6GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज, 16GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आ सकता है.
Realme 11 Pro RMX3770
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) April 2, 2023
6.7" FHD+ OLED display
MediaTek Dimensity 1080
Android 13
100MP+2MP rear
16MP front
5000mAh battery
8.2mm thick
185 gram weight
6GB, 8GB, 12GB, 16GB
128GB, 256GB, 512GB, 1TB
Realme 11 Pro RMX3771 didn't got BIS Indian yet, but already on Bluetooth & TKDN pic.twitter.com/yqUKttf2zQ
Realme 11 Pro+ के बेसिक फीचर्स (लीक)
कंपनी रियलमी 11 प्रो प्लस को 6.7 इंच के Full HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला है. जो 120Hz के सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा. फोन की लीक हुई तस्वीरों को मुताबिक Realme 11 Pro+ सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आने वाला है. जिसमें 200MP मेन कैमरा सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं सेल्फी लेने के लिए फोन के आगे की तरफ 32MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है.
फोन की बैटरी की बात करें तो Realme 11 Pro+ में 5,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है. इस हैंडसेट में रियलमी 11 प्रो के समान चिपसेट और स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल सकता है. जो आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड रियलमी यूआई 4.0 पर चलता है.