scorecardresearch

Realme 12 5G, Realme 12+ 5G हुए भारत में लॉन्च...16,999 से शुरू है कीमत, जानिए अन्य फीचर्स

स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने भारत में अपना मिड रेंज Realme 12+ 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है.ये स्मार्टफोन दो अलग-अलग मेमोरी और कलर वेरिएंट में आएगा. फोन में कई एडवांस सिक्युरिटी फीचर्स हैं. फोन की कीमत 16,999 रुपये से शुरू है.

Realme Realme

कई दिलचस्प फीचर्स के साथ Realme 12+ 5G भारत में लॉन्च हो गया है. इस स्मार्टफोन को बजट के मामले में सबसे पॉवरफुल फोन माना जा रहा है. यह कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ आता है जैसे कि सोनी LYT-600 मेन कैमरा, 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ शो को चलाने के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट.फोन दो कलर ऑप्शन में आएगा जिसमें Twilight Purple और Woodland Green शामिल हैं. 
 
क्या होगी कीमत?
Realme ने हाल ही में भारत में अपने नए 12 सीरीज फोन लॉन्च किए हैं. इसमें दो मॉडल हैं- Realme 12+ और Realme 12. Realme 12+ की कीमतें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 20,999 रुपये और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए 21,999 रुपये हैं. साथ ही, आपको इसके साथ फ्री रियलमी बड्स T300 भी मिलता है. Realme 12 के लिए, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 16,999 रुपये और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 17,999 रुपये है. वहीं, अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदते हैं तो आप 2,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. साथ ही,जब आप Realme 12 खरीदते हैं, तो आपको Realme बड्स वायरलेस 3 मुफ्त मिलता है. तो अगर आप कोई लेटेस्ट मॉडल और नए फोन की तलाश में हैं तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Realme 12+ 5G specifications
Realme 12+ 5G में ऑक्टा-कोर CPU कॉन्फ़िगरेशन के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 5G चिपसेट है,जिसमें 2.6GHz पर क्लॉक किए गए Arm Cortex-A78 कोर और 2.0GHz पर Arm Cortex-A55 कोर शामिल हैं. यह ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए आर्म माली-जी68 जीपीयू का उपयोग करता है और 6एनएम प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर काम करता है.डिवाइस एक रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 26 मिमी फोकल लेंथ और f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP SONY LYT-600 मेन कैमरा, 8MP वाइड-एंगल कैमरा और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है.

क्या है रेनवॉटर स्मार्ट टच?
Realme 12+ 5G के इंडोनेशियन मॉडल में 6.67 इंच FHD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. फोन में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. यह रेनवॉटर स्मार्ट टच के साथ आता है जो बारिश में भी डिस्प्ले टच को सपोर्ट करता है. यानी गीले हाथों से भी फोन को इस्तेमाल किया जा सकता है. फोन में MediaTek Dimensity 7050 SoC दिया गया है जिसके साथ में 12 जीबी तक रैम, और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. 

सम्बंधित ख़बरें

मेमोरी और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में 8GB रैम को 128GB या 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. Realme 12+ 5G एंड्रॉइड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 पर चलता है,जिसमें तीन साल के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट और दो साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया गया है.

रियलमी 12:Specifications
Realme 12 5G एक शक्तिशाली 108 MP 3X ज़ूम पोर्ट्रेट कैमरा से लैस है.ये यूजर्स को हाई क्वालिटी इमेज कैप्चर करने की अनुमति देता है. यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ 5G चिपसेट पर चलता है, जो अलग-अलग टास्क को स्मूथ और अच्छे से परफॉर्म करने में मदद करता है.फोन में हाई कलर डिस्प्ले तकनीक के साथ एक बड़ा 6.72-इंच FHD+ सनलाइट डिस्प्ले है,जो बाहर चमक या ज्यादा लाइट की स्थिति में भी क्लियर और अच्छे विजुअल्स देता है.

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 3x इन-सेंसर जूम के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर,दूसरा 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और तीसरा 2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है. जबकि,सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग शूटर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: