scorecardresearch

Realme GT 3 with 240W Charging: 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रहा Realme GT 3, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में होगा लॉन्च

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियली अपना सबसे तेज चार्ज होने वाला फोन Realme GT 3 लाने वाली है. ये फोन महज 9 मिनट 30 सेकंड फुल चार्ज हो जाता है. Realme अपने इस फ्लैगशिप फोन को स्पेन के बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में पेश करेगा.

Realme GT 3 with 240W Charging Realme GT 3 with 240W Charging
हाइलाइट्स
  • मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में 28 फरवरी को पेश होगा

  • Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ हो सकता है लॉन्च

अब तक का सबसे तेज चार्ज होने वाला स्मार्टफोन Realme लाने वाला है. Realme के इस स्मार्टफोन का नाम Realme GT 3 है. जो 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला है. इतने जबरदस्त चार्जर की मदद से Realme GT 3 महज 9 मिनट 30 सेकंड में चार्ज हो जाएगा. इतने मिनट में चार्ज होने का वीडियो कंपनी ने जारी भी किया है. साथ ही इस फोन के लॉन्च होने की तारीख का भी खुलासा भी कर दिया है. ये एक फ्लैगशिप फोन होने वाला है जिसमें 240W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी देखने के साथ ही और भी कई शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. 

इस दिन होगा लॉन्च
हाल ही में Realme 240W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला सबसे पहला फोम चीन में Realme GT Neo 5 को लॉन्च कर चुका है. अब Realme GT 3 घोषणा होने के बाद GT Neo 5 का ग्लोबल वेरिएंट हो सकता है. Realme ने अपने इस फोन का एक वीडियो जारी किया है. जिसमें कंपनी दावा कर रही हैं कि 4600mAh के साथ आने वाला फोन महज 9 मिनट 30 सेकंड में 0 से 100 फीसद तक चार्ज हो जाएगा. Realme GT 3 240W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आने वाले फोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में 28 फरवरी को पेश करेगी. 

ये हो सकते हैं फीचर
Realme GT 3 के फीचर के अन्य फीचर्स को अभी जारी नहीं किया गया है. हालांकि ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इस स्मार्टफोन में Realme GT Neo 5 के चाइना वेरिएंट जैसे ही हो सकते हैं. अगर ऐसा होने वाला होगा तो इसमें आपको 6.74-इंच AMOLED डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही इसमें Sony IMX890 सेंसर के साथ 50 MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है. Realme GT 3 Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ दुनिया भर के सामने पेश हो सकता है.  

ये फोन भी आ चुके है फास्ट चार्जिंग के साथ
Realme GT 3 के 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाले फोन से पहले और भी दूसरी कंपनियां तेज चार्जिंग सपोर्ट के साथ स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी हैं. पिछले साल 2022 में iQOO ने iQoo 10 Pro लॉन्च किया था. जो 200W चार्जिंग के साथ आता है. ये स्मार्टफोन 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. वहीं Xiaomi ने 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ कई स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुका है. वहीं और भी कई स्मार्टफोन कंपनियां हाइपर चार्जिंग सपोर्ट को साथ अपने फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.