scorecardresearch

Realme GT 5 Pro 7 दिसंबर को होगा लॉन्च, दमदार फीचर्स से लेकर कीमत तक जानिए

Realme कंपनी 7 दिसंबर को Realme GT 5 Pro लॉन्च करने वाली है. इस फोन में कंपनी 3 साल तक एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी. इसमें एक टीबी स्टोरेज की सुविधा मिलेगी. जबकि 10 जीबी प्रति सेकंड तक की ट्रांसफर स्पीड मिलेगी.

Realme GT 5 Pro Realme GT 5 Pro

रियलमी के स्मार्टफोन्स को बायर्स काफी पसंद करते हैं. रियलमी कंपनी 7 दिसंबर को Realme GT 5 Pro को लॉन्च करने जा रही है. इस फोन में कई सारे फीचर्स हैं, जो बायर्स को खूब पसंद आएंगे. इस फोन में दमदार परफॉर्मेंस के साथ बेहतरीन कैमरा भी मिलेगा. कंपनी के लेटेस्ट टीजर में इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस के बारे में खुलासा हुआ है.

एक टीबी स्टोरेज, 10 जीबी ट्रांसफर स्पीड-
रियलमी जीटी 5 प्रो में एक टीबी स्टोरेज मिलेगी, जो टॉप वेरिएंट के लिए बनाई गई है. इसमें 10 जीबी प्रति सेकंड तक की ट्रांसफर स्पीड मिलेगी. जबकि यूएसबी 2.0 महज 480 एमबीपीएस तक ट्रांसफर स्पीड को सपोर्ट करता है. फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. Realme GT 5 Pro कंपनी का ऐसा पहला फोन होगा, जो एंड्रॉयड 14 पर चलेगा. ये फोन रियलमी यूआई 5.0 के साथ आएगा. फोन में कंपनी 3 साल तक एंड्रॉयड अपडेट देगी और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी. फोन में सुपर एआई असिस्टेंट भी मिलने वाला है.

वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा-
रियलमी जीटी 5 प्रो फोन में 6.78 इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलेगा. इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन होगा. फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा. फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट मिलने वाला है. डिवाइस में 5400mAh बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग के साथ होगी. इसके साथ 50W की वायरलेस चार्जिंग भी होगी.

रियलमी जीटी 5 प्रो में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलने वाला है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए बेहतरीन. रियर में 50 मेगापिक्सल 50एमपी एलवाईटी-808 प्राइमरी सेंसर आने वाला है. इस फोन की कीमत 40900 रुपए हो सकती है.

ये भी पढ़ें: