हाल ही में रियलमी ने 240W के चार्जर सपोर्ट वाला स्मार्टफोन Realme GT 3 को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में पेश किया है. जो महज 9 मिनट 30 सेकंड में फुल चार्ज हो जाता है. इस फोन को अभी तक का सबसे पावरफुल चार्जर के साथ आने वाला स्मार्टफोन कहा जा रहा था लेकिन अब ये तबका इस फोन से छीनने वाला है. असल में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में Redmi ने 300W वाला चार्जर दुनिया के सामने पेश किया है. जिसकी मदद से मोबाइल को महज 5 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगा. जिसका वीडियो कंपनी ने जारी भी किया है.
Redmi Note 12 Pro + पर कंपनी ने किया टेस्ट
Redmi ने 300W के चार्जर के बारे में बताया है कि ये इम्मोर्टल सेकंड चार्जर है. कंपनी का दावा करती है कि नई चार्जर टेक्नोलॉजी 4100 mAh की बैटरी 43 सेकंड में 10 फीसद, 2 मिनट 13 सेकंड में 50 प्रतिशत और 5 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज करता है. कंपनी ने अपने इस चार्जर टेक्नोलॉजी के बारे में बताया कि ये कोई नई टेक्नोलॉजी नहीं बल्कि Redmi Note 12 Pro + वेरिएंट के साथ आने वाले चार्जर का मॉडिफिकेशन है. जिसके बारे में कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि इसका Note 12 Pro+ मैजिक वर्जन पर 300W चार्जिंग टेस्टिंग की गई है.
इस चार्जर को लेकर रेडमी की तरफ से अभी तक 300W के चार्जर के बारे में पूरी जानकारी नहीं शेयर किया गया है. वहीं देखना होगा की कंपनी इस चार्जर को किस हैंडसेट के साथ ला सकती है. साथ ही यह भी देखना होगा कि इतने हैवी चार्जर से हेडसेट को चार्ज करने से स्मार्टफोन के बैटरी हेल्थ पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
ये कंपनियां ला चुकी है हैवी चार्जर सपोर्ट के साथ स्मार्टफोन
Redmi की तरफ से 300W चार्जर को पेश करने से पहले भी कई कंपनियां हाई पावर चार्जर के साथ आने वाले स्मार्टफोन को पहले ही लॉन्च कर चुकी है. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में 240W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme GT 3 को लॉन्च किया है. जो महज महज 9 मिनट 30 सेकंड में फुल चार्ज हो जाता है. वहीं पिछले साल 2022 में iQOO ने iQOO 10 Pro लॉन्च किया था, जो 200W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. 200W चार्जिंग सपोर्ट के साथ के साथ आने वाला iQOO 10 Pro सिर्फ 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. Xiaomi ने 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है. इसके साथ OnePlus, Tecno, Honor, Huawei, Motorola भी हाई पॉपर चार्जिंग के सपोर्ट वाले स्मार्टफोन पेश कर चुकी है.