मुकेश अंबानी सबसे सस्ता जियो फोन देने के बाद अब एक और धमाके की तैयारी में हैं. कंपनी रिलायंस जियो अब सबसे सस्ता लैपटॉप लाने की तैयारी में है. इसका नाम जियोबुक (JioBook)है. कंपनी ने इसके लिए कंपनी ने Qualcomm और Microsoft के साथ साझेदारी की है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो भारत के अत्यधिक मूल्य-संवेदनशील बाजार में अपने कम लागत वाले 'जियोफोन' की सफलता को दोहराने के उद्देश्य से एक एम्बेडेड 4 जी सिम कार्ड के साथ 15,000 रुपये की कीमत वाला बजट लैपटॉप लॉन्च करेगी.
अभी भारत में एक अच्छी रेंज के लैपटॉप अगर देखें तो मार्केट में एचपी (HP),डेल (Dell) और लेनोवो (Lenovo) का दबदबा है. लेकिन रिलायंस के सबसे सस्ता लैपटॉप लाने से इन कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है.
अगले तीन महीने में आ सकता है लैपटॉप
सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि लैपटॉप इस महीने से स्कूलों और सरकारी संस्थानों जैसे उद्यम ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. अगले तीन महीनों के भीतर कस्टमर्स के लिए इसे लॉन्च किया जा सकता है. एक सूत्र ने रॉयटर्स को बताया, "यह JioPhone जितना बड़ा होगा." काउंटरपॉइंट के अनुसार, पिछले साल के अंत में लॉन्च होने के बाद से जियो हैंडसेट भारत का सबसे अधिक बिकने वाला सब-100 डॉलर स्मार्टफोन रहा है, जो पिछली तीन तिमाहियों में बाजार का पांचवां हिस्सा है. JioPhone का 5G वर्जन भी जल्द ही बाजारों में प्रवेश करेगा.
हम अब तक जिओबुक के बारे में क्या जानते हैं?
पिछले साल सस्ता 4जी लाई थी कंपनी
रिसर्च फर्म IDC के मुताबिक, एचपी, डेल और लेनोवो के नेतृत्व में पिछले साल भारत में कुल पीसी शिपमेंट 14.8 मिलियन यूनिट रहा. काउंटरपॉइंट के विश्लेषक तरुण पाठक ने रॉयटर्स को बताया कि JioBook के लॉन्च से कुल एड्रेसेबल लैपटॉप मार्केट सेगमेंट में कम से कम 15% की बढ़ोतरी होगी. जियो ने 2020 में KKR & Co Inc और Silver Lake जैसे दिग्गज निवेशकों से करीब 22 अरब डॉलर जुटाए थे. कंपनी ने 2016 में टेलिकॉम सेक्टर में तहलका मचाया था. कंपनी ने पिछले साल सस्ता 4जी स्मार्टफोन उतारा था.