scorecardresearch

रिलायंस Jio ने कई शहरों में शुरू की अपनी True 5G सर्विस, लखनऊ, चंडीगढ़ समेत ये 11 जगह हैं लिस्ट में

Reliance Jio True 5G Service: रिलायंस Jio ने कई शहरों में अपनी True 5G सर्विस शुरू की है. इस लिस्ट में लखनऊ, चंडीगढ़ समेत 11 शहर शामिल हैं. इसकी मदद से लाखों यूजर्स इस सुविधा का फायदा ले सकेंगे.

Jio True 5G service Jio True 5G service
हाइलाइट्स
  • लाखों यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल

  • कंपनी ने बताए Jio True 5G के 3 फायदे 

देशभर में 5जी सर्विस तक लोगों की पहुंच बढ़ाने के लिए सभी टेलीकॉम प्रोवाइडर काम कर रहे हैं. अब इसी कड़ी में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की टेलीकॉम शाखा रिलायंस Jio ने बुधवार को 11 शहरों में अपनी ट्रू 5जी सेवाओं को लॉन्च कर दिया है. ये सबसे बड़ी मल्टी-स्टेट लॉन्चिंग है. बता दें, इसमें लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी शामिल हैं. 

लाखों यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल

इस मौके पर Jio ने कहा, “हमें इन 11 शहरों में Jio True 5G को रोलआउट करने पर गर्व है. जब से हमने True 5G सेवाओं को रोल आउट करना शुरू किया है, यह हमारे सबसे बड़े लॉन्च में से एक है. इन शहरों के लाखों जियो यूजर्स इसका फायदा ले सकेंगे. 2023 की शुरुआत यूजर्स जियो ट्रू 5जी तकनीक के साथ कर सकेंगे.”

इसके अलावा, रिलायंस Jio ने कहा कि वह मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरार और डेराबस्सी सहित त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़ ट्राइसिटी जैसे शहरों में 5G सेवाओं को लॉन्च करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है. 

कंपनी ने बताए Jio True 5G के 3 फायदे 

1. एडवांस 5जी नेटवर्क के साथ स्टैंड-अलोन 5जी आर्किटेक्चर में लोगों को 4जी नेटवर्क के ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. 

2. इसमें यूजर 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम का मजा ले सकेंगे. 

3. इसके लिए कैरियर एग्रीगेशन नामक एक एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग करके इन 5G फ्रीक्वेंसी को एक मजबूत "डेटा हाईवे" में जोड़ा गया है. 

मुकेश अंबानी के 20 साल पूरे 

गौरतलब है कि यह घोषणा उस दिन की गई है जब आरआईएल के चैयरमेन मुकेश अंबानी तेल से टेलीकॉम समूह के टॉप पर रहते हुए अपने 20 साल पूरे किए हैं. Jio की ट्रू 5G सेवाओं के लॉन्च के साथ, यूजर न केवल तेज स्पीड वाले इंटरनेट का फायदा ले सकेंगे बल्कि ई-गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, के क्षेत्रों में आगे बढ़ने के भी अलग-अलग अवसर मिलेंगे.