Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए इस तरह डाउनलोड करें रिपब्लिक डे व्हाट्सएप स्टिकर
भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. साल 1950 में आज ही के दिन देश में संविधान लागू हुआ था. इसलिए सभी नागरिकों के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं किकैसे इस गणतंत्र दिवस पर अपने दोस्तों और प्रियजनों को शुभकामनाएं दें, तो पढ़ें यह लेख.
प्रतीकात्मक तस्वीर - नई दिल्ली ,
- 26 जनवरी 2022,
- (Updated 26 जनवरी 2022, 8:07 AM IST)
हाइलाइट्स
व्हाट्सएप स्टिकर के जरिए भेजें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. साल 1950 में आज ही के दिन देश में संविधान लागू हुआ था. इसलिए सभी नागरिकों के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है.
ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं किकैसे इस गणतंत्र दिवस पर अपने दोस्तों और प्रियजनों को शुभकामनाएं दें, तो पढ़ें यह लेख. आज जानिए कि कैसे आप गणतंत्र दिवस 2022 की शुभकामनाओं वाले व्हाट्सएप स्टिकर डाउनलोड करके भेज सकते हैं.
व्हाट्सएप स्टिकर कैसे डाउनलोड और शेयर करें:
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Play Store पर जाएं और गणतंत्र दिवस व्हाट्सएप स्टिकर सर्च करें.
- अपनी पसंद के किसी भी पैक पर क्लिक करें. और इंस्टॉल कर लें.
- अब इस पैक को अपने व्हाट्सएप अकाउंट में जोड़ने के लिए 'व्हाट्सएप में जोड़ें' बटन पर क्लिक करें.
- कन्फर्मेशन पॉप-अप पर फिर से 'जोड़ें' बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप अपना व्हाट्सएप खोलें और अपनी पसंद के किसी भी चैट पर जाएं.
- इसके बाद स्टिकर्स सेक्शन में जाएं और उस स्टिकर पैक पर जाएं जिसे आपने अभी डाउनलोड किया है.
- उस स्टिकर पर टैप करें जिसे आप अपने गणतंत्र दिवस 2022 ग्रीटिंग के रूप में भेजना चाहते हैं, और फिर इसे सेंड कर दें.
हालांकि, यूजर्स ध्यान दें कि यह खास फीचर सिर्फ एंड्रॉयड फोन पर ही उपलब्ध है. आईओएस डिवाइस का उपयोग करने वाले लोग एंड्रॉइड डिवाइस पर स्टिकर डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से खुद को भेज सकते हैं.