Royal Enfield बाइक्स अपने रेट्रो डिज़ाइन और उच्च क्षमता वाले इंजन के लिए जानी जाती हैं. लंबे सफर के साथ हर दिन कहीं आने-जाने के लिए भी बेस्ट हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि कंपनी अपनी कुछ बाइक्स को आने वाले समय में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जिनके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं.
बुलेट 350
रॉयल एनफील्ड बुलेट अपने आप में एक लेजेंड है और दुनिया के सबसे पुराने प्रोडक्शन मॉडल्स में से एक है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी नई बुलेट के डिजाइन, चेसिस, इंस्ट्रूमेंटेशन और इंजन में बदलाव करेगी. कुछ अपेक्षित विशेषताओं में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, नए स्विच गियर, नए राइडिंग एर्गोनॉमिक्स और बहुत कुछ शामिल हैं.
रॉयल हिमालयन 450
कंपनी की यह एडवेंचर बाइक के परीक्षण के अंतिम चरण में है. उम्मीद की जा रही है कि बाइक में एक शक्तिशाली नया इंजन, नया चेसिस और हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक्स होंगे. लोगों को इस बाइक में राइड मोड, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंटीग्रेटेड टेल लाइट्स, पैनियर के लिए माउंट आदि मिलने की उम्मीद है. यह ज्यादा रोड-फ्रेंडली होगी.
सुपर मेटियोर 650
650 सीसी इंजन की सफलता के साथ, रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियोर के लिए ट्विन-सिलेंडर इंजन का उपयोग करना चाहता है. उम्मीद है कि बाइक का डिजाइन अपने छोटे वर्जन, मेटियोर 350 की तरह हो. यह 650 cc यूनिट के साथ भारत में सबसे किफायती क्रूजर मॉडल में से एक हो सकता है. फिलहाल भारतीय बाजार में इस बाइक का कोई मुकाबला नहीं है.
शॉटगन 650
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का भारत में परीक्षण जारी है. बॉबर स्टाइल के साथ, बाइक फ्रयूगल 650 ट्विन-सिलेंडर इंजन, अपसाइड डाउन (यूएसडी) फोर्क्स, रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, डुअल-चैनल ABS, अलॉय व्हील्स और बहुत कुछ से लैस है. फिलहाल इस बाइक का बाजार में कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है.
स्क्रैम 450
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 450 अपने एडवेंचर वेरिएंट की तुलना में अधिक कॉम्पैक्ट और स्क्रैम्बलर-स्टाइल है. बाइक में छोटा व्हीलबेस, आगे की तरफ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और फुर्तीली परफॉर्मेंस के लिए हल्का वजन होने की उम्मीद है. इस टू-व्हीलर में 17-इंच के अलॉय व्हील, सिंगल-सीट डिज़ाइन, ब्रेसलेस फ्यूल टैंक, टक हेडलाइट, रियर में मोनो-शॉक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और बहुत कुछ जैसे फीचर्स होने की उम्मीद है.