scorecardresearch

Samsung के इन स्मार्टफोन में जल्द आएगा Android 13 अपडेट, लिस्ट में चेक करें अपना फोन

सैमसंग अपने गैलेक्सी के स्मार्टफोन में जल्द ही एंड्रॉइड 13 अपडेट लाने जा रही है. इसके लिए हाल ही में सैमसंग की तरफ अनवील किया गया है. जिसे गैलेक्सी स्मार्टफोन में रोल आउट करना भी शुरू कर दिया गया है.

Android 13 Update Android 13 Update
हाइलाइट्स
  • Galaxy फोन में आएगा Android 13 अपडेट

Samsung जल्द ही अपने कई स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 अपडेट लाने जा रहा है. हाल ही में सैमसंग डेवलपर कॉन्फ्रेंस (एसडीसी) 2022 में एंड्रॉयड 13 के अनवील किया था जो वन यूआई 5 पर आधारित है. सैमसंग में एंड्रॉयड 13 अपडेट आने के बाद इसके यूजर्स और भी बेहतर तरीके से अपने फोन को इस्तेमाल कर पाएंगे. 

इन फोन में आएगा एंड्रॉइड 13 अपडेट
PhoneArena की एक रिपोर्ट के मुताबिक अपने गैलेक्सी फोन के लिए एंड्रॉइड 13 अपडेट लाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy S20, Galaxy S20+, Galaxy S20 Ultra, Galaxy Note 20, Galaxy Note 20 Ultra, Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra में पहले एंड्रॉइड 13 को रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है. वहीं Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 के यूजर्स को अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. 

ये अपडेट भी ला रही Samsung
दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी सैमसंग अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट भी लेकर आने वाली है. सैमसंग अपने यूजर्स के लिए वन यूआई पर चलने वाले कैमरा असिस्टेंट ऐप भी जारी किया है. जिसे आप गैलेक्सी स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. सैमसंग का यह कैमरा असिस्टेंट ऐप पर्सनलाइजेशन ऐप के गुड लुक सूट के हिस्से के रूप में आता है. इस ऐप में आपको ऑटो एचडीआर को इनेबल या डिसेबल करने ऑप्शन मिलेगा. इस ऐप को ऐप को ज़ूम, लाइटिंग और विषय दूरी के आधार पर स्वचालित रूप से सबसे उपयुक्त कैमरा लेंस चुनने के लिए भी प्रोग्राम किया गया है. इस ऐप में ये भी एक फीचर दिया गया है कि अगर आप कैमरा ऑन करके दो मिनट तक इसे यूज नहीं करते हैं तो यह अपने आप बंद हो जाएगा. साथ ही इसमें कई फ्रेम भी मिलते है.