scorecardresearch

भारत में लॉन्च हुआ 50MP कैमरे वाला Samsung M13 सीरीज, कम कीमत में मिलेंगे कई धांसू फीचर्स

Samsung M13 series: अगर आप कम कीमत में बेहतरीन  फीचर्स के साथ सैमसंग का 5G फोन लेना चाहते हैं तो कंपनी ने भारत में M13 सीरीज लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत 4G और 5G फोन लॉन्च किया गया है. 

Samsung Galaxy M13 Series Samsung Galaxy M13 Series
हाइलाइट्स
  • Samsung M13 5G का टॉप वेरिएंट 15,999 रुपए का है

  • Samsung M13 4G का बेस वेरिएंट 11,999 रुपए का है

अगर आप बजट में एक शानदार और लेटेस्ट फीचर वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग ने भारत में M13 सीरीज लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत दो फोन लॉन्च किया गया है. एक 4G को सपोर्ट करता है और दूसरा 5G को. कम कीमत और बेहतरीन फीचर के कारण लोग इस फोन की खूब चर्चा कर रहे हैं. ऐसे में हम आपको दोनों फोन के बारे में सारी जानकारी देने जा रहे हैं. जैसे कि 4G और 5G फोन की  कीमत क्या है और इसके फीचर्स क्या हैं. तो चलिए जानते हैं.

Samsung M13 4G के फीचर्स

सबसे पहले बात करते हैं फोन के डिस्प्ले की. Samsung M13 4G में 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन में Exynos 850 प्रोसेसर है. अगर बात स्टोरेज और रैम की करें तो सैमसंग M13 4G दो वेरिएंट में है. एक 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ और दूसरा 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. सैमसंग के अनुसार रैम को वर्चुअली बढ़ाया भी जा सकता है. फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है. हालांकि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 15W का ही है. फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है. प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. वहीं 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. 

Samsung M13 4G की कीमत

Samsung Galaxy  M13 4G के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए आपको 11,999 रुपए देने होंगे. वहीं 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 13,999 रुपए खर्च करने होंगे.

Samsung M13 5G के फीचर्स

जहां  Samsung M13 4G में  6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है वहीं सैमसंग गैलेक्सी M13 5G में 6.5-इंच का फुल एचडी + IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन मीडियाटेक प्रोसेसर 700 5G SoC के साथ आता है. इस फोन में बैटरी भी Samsung M13 4G से कम पावर की दी गई है. जहां Samsung M13 4G में 6,000mAh की बैटरी है वहीं Samsung M13 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और 15W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. यह फोन भी दो वेरिएंट में मिलेगा. एक 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और दूसरा  6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ. रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Samsung M13 5G की कीमत

Samsung M13 5G के कीमत की बात करें तो 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 13,999 रुपए है. वहीं 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 15,999 रुपए है. दोनों फोन तीन कलर में उपलब्ध होगा. एक मिडनाइट ब्लू, दूसरा एक्वा ग्रीन और तीसरा स्टारडस्ट ब्राउन.