
साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग भारत में Samsung Wallet लॉन्च करने जा रही है. इसके बारे में कंपनी ने ट्वीट करके जानकारी दी. जिसके मुताबिक जो लोग Samsung Pay का इस्तेमाल कर रहे हैं वह अब Samsung Wallet का इस्तेमाल करेंगे. यानी 31 जनवरी से Samsung Pay का नाम बदलकर Samsung Wallet रखा जाएगा. आइये जानते हैं कि Samsung Pay का नाम बदलकर Samsung Wallet रखने के बाद क्या-क्या नए फीचर्स मिलेंगे.
Samsung ने किया ये ट्वीट
टेक्नोलॉजी कंपनी Samsung ने ट्वीट करके कहा कि क्या आपने अभी तक अपना कैलेंडर मार्क किया है. सैमसंग पे के बड़े परिवर्तन के लिए केवल 1 दिन बचा है! अधिक जानने के लिए यहां पर देखें. कंपनी ने ट्वीट के साथ हैशटैग #SamsungPayIsGettingBetter का भी इस्तेमाल भी किया है. इस ट्वीट के साथ कंपनी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसमें बताया जा रहा है कि सैमसंग का नया पेमेंट सर्विस 31 जनवरी से लॉन्च होने वाला है. कंपनी के मुताबिक पुराने पेमेंट सर्विस का नाम बदलकर सैमसंग वॉलेट रखा जाएगा.
मिलेगी ये सुविधाएं
कंपनी दावा कर रही है कि Samsung Pay का नाम बदलकर Samsung Wallet रखने पर उसमें मिलने वाली सुविधाएं भी बढ़ जाएगी. नए ऐप में यूजर्स को बोर्डिंग पास, क्रेडिट कार्ड, क्रिप्टोकरेंसी, डेबिट कार्ड, डिजिटल की, आईडेंटिफिकेशन कार्ड, लॉग इन पासवर्ड तक की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही इसमें लॉयल्टी या मेंबरशिप कार्ड को भी सेफ स्टोर कर सकेंगे. वहीं इस नए ऐप में यूजर्स के सैमसंग नॉक्स, एक रक्षा-ग्रेड डिजिटल सुरक्षा प्रणाली, एप्लिकेशन में डेटा सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाएगा.