आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने जबसे हमारी दुनिया में कदम रखा है तब से हर एक सेक्टर का काम करने का तरीका बदल गया है. शायद ही कोई सेक्टर हो जो इससे अछूता हो. बहुत से लोगों का कहना है कि AI हमारी दुनिया के लिए खतरा बन सकता है लेकिन अगर इसका इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए तो AI इंसान का सबसे अच्छा दोस्त हो सकता है. AI की मदद से पढ़ाई, जॉब, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि हर एक क्षेत्र में क्रांति लाई जा सकती है. इसका एक और सही इस्तेमाल हो सकती है महिलाओं को सशक्त करना.
तकनीकी क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने SAWiT (South Asian Women in Tech) और एडटेक स्टार्टअप, GUVI के साथ सहयोग किया है. आपको बता दें कि SAWiT को Kalido प्लेटफॉर्म ने शुरू किया है. Kalido एक एआई-पावर्ड प्लेटफॉर्म है जिसे लोगों, समुदायों और उद्यमों को बढ़ने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस प्लेटफॉर्म को अलीबाबा में टॉप पोजीशन पर काम कर चुके संजय वर्मा और मैकिन्से के एक्स-पार्टनर अश्विव सोलोगर ने शुरू किया है.
Kalido द्वारा शुरू किया गया SAWiT तकनीक के क्षेत्र में दक्षिण एशियाई महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध संगठन है. और इस संगठन ने भारत भर में अपना फ्लैगशिप प्रोग्राम SAWiT.AI लॉन्च किया है.
10 लाख महिलाओं को जोड़ना है लक्ष्य
इसी साल, सितंबर में SAWiT.AI की पहल को लॉन्च किया गया. इस प्रोग्राम का उद्देश्य 10 मिलियन महिलाओं को जेनरेटिव एआई (Gen AI) स्किल्स में ट्रेनिंग देना है. पहले फेज में पांच लाख महिलाओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक लगभग साढ़े तीन लाख से महिलाओं को इससे जोड़ा गया है. इस पहल के तहत छात्राओं को फ्री में जेन एआई स्किल ट्रेनिंग दी जा रही है. इन महिलाओं में भारत भर के 8,200 से ज्यादा तकनीकी कॉलेजों से 1.6 मिलियन से ज्यादा छात्राओं को शामिल करने का भी लक्ष्य है.
SAWiT.AI ने गूगल की महिला टेकमेकर्स, NASSCOM - MeitY की पहल फ्यूचरस्किल्स प्राइम, FICCI FLO और Sheroes के साथ पार्टनरशिप की है. बताया जा रहा है कि कई राज्य सरकार भी SAWiT.AI के साथ काम कर रही हैं. इस प्रोग्राम के तहत महिलाओं को एआई, जनरेटिव एआई और ऑटोमेशन में ट्रेनिंग देकर उन्हें टेक इंडस्ट्री में बड़ी वर्कफोर्स के तौर पर खड़ा करना है. कहा जा रहा है कि इस पहल से 3 मिलियन जॉब्स जनरेट हो सकती हैं.
कैसे काम करता हैं यह प्लेटफॉर्म
AI की दुनिया को समझने की इच्छा रखने वाली छात्राएं या महिलाएं SAWiT.AI प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर कर सकती हैं. इस प्लेटफॉर्म से जुड़ने से महिलाओं को चार वर्टिकल्स पर मदद मिलेगी: नेटवर्किंग, जॉब, अपस्किलिंग और मेंटरशिप.
1. अपना प्रोफेशनल नेटवर्क बढ़ाएं
SAWiT.AI नेटवर्क एक ऐसा समुदाय है जहां तकनीक से जुड़ी महिलाएं एक-दूसरे से जुड़ सकती हैं, एक-दूसरे के साथ काम कर सकती हैं और करियर में आगे बढ़ सकती हैं. इस प्लेटफॉर्म के जरिए महिलाओं को न सिर्फ सीखने का बल्कि दूसरी महिलाओं के साथ काम करने का मौका भी मिलता है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन इवेंट्स में हिस्सा ले सकते हैं.
2. करियर को मिलेगी उड़ान
SAWiT.AI प्लेटफॉर्म पर महिलाओं को जॉब्स के हजारों ऑफर मिलते हैं. साथ ही, आपकी प्रोफाइल और आपकी स्किल्स के हिसाब से आपको जॉब ऑफर भेजे जाते हैं ताकि आपको ढूंढने में मेहनत न करनी पड़े.
3. हर दिन सीखें कुछ नया
इस प्रोगाम के जरिए महिलाएं खुद को Gen AI स्किन ट्रेनिंग के लिए एनरोल कर सकती हैं. बहुत ज्यादा तकनीकी ज्ञान न होने के बावजूद महिलाएं एआई के बेसिक्स सीख सकती हैं जो उनकी करियर में मदद करेंगे. इस ट्रेनिंग के जरिए वे यह सीखती हैं कि कैसे जेन एआई को करियर में आगे बढ़ने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
4. मेंटर दिखाएंगे आगे की राह
सबसे दिलचस्प बात है कि यहां महिलाओं को इंडस्ट्री के एक्सपर्ट से गाइडेंस और मेंटरशिप मिलेगी. आप खुद को इन मेंटर्स की सलाह से आगे बढ़ा सकती हैं.
Gen AI क्यों है जरूरी
पूरा SAWiT.AI प्रोग्राम जेनएआई के लिए डिजाइन किया गया है. अब सवाल है कि जेन एआई क्या है और क्यों इसे सीखना जरूरी है. आपको बता दें कि जनरेटिव यानी जेन एआई एक क्रांतिकारी तकनीक है जो दुनियाभर की इंडस्ट्रीज को बदल रही है. जेन एआई यूजर्स को बिना गहरे टेक्निकल ज्ञान के भी कुछ बनाने, आगे बढ़ाने और कामों को ऑटोमेट करने की आजादी देता है. इसे सीखने के लिए या इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले से कोई कोडिंग सीखने की जरूरत नहीं है.
EY के मुताबिक, GenAI और संबंधित तकनीकों से भारत की जीडीपी में 1.3 ट्रिलियन डॉलर जुड़ने और AI, ऑटोमेशन और तरक्की के जरिए 3 मिलियन नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है. AI इंडस्ट्रीज में क्रांति ला रहा है, और GenAI स्किल्स की मांग बढ़ रही है. महिलाओं के लिए एडवांस्ड एआई स्किल्स के साथ टेक्निकल वर्कफोर्स में दाखिल होने का यह सही समय है. आज महिलाओं को इन स्किल्स में ट्रेनिंग देकर, SAWiT महिलाओं को आगे बढ़ा रहा है.
SAWiT की सफलता
इस प्लेटफॉर्म और प्रोग्राम को देशभर में पसंद किया जा रहा है. सिर्फ 120 दिन में ही इस प्लेटफॉर्म ने कई सफलताएं हासिल की हैं.
Learnathon Event में भाग लेने के लिए 300,000 से अधिक महिलाओं ने साइन अप किया.