scorecardresearch

ChatGPT को सॉरी, थैंक्यू बोलने की कीमत करोड़ों में! इन दो शब्दों की वजह से हो रहा है OpenAI को मोटा खर्च, फिर भी चिंतित क्यों नहीं Sam Altman, समझिए

जब चैटजीपीटी से लोगों का काम पूरा हो जाता है तो वे उसे थैंक्यू बोलते हैं. कुछ गलती होती है तो उसे सॉरी भी बोलते हैं. सिर्फ चैटजीपीटी ही नहीं, एआई यूज़र लगभग हर एआई मॉडल के साथ ऐसा कर रहे हैं. लेकिन इन छोटे से शब्दों की ओपनएआई को इतनी कीमत क्यों चुकानी पड़ रही है? 

OpenAI CEO Sam Altman OpenAI CEO Sam Altman

ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन (OpenAI CEO Sam Altman) ने हाल ही में खुलासा किया है कि चैटजीपीटी (ChatGPT) को थैंक्यू और सॉरी बोलने की वजह से कंपनी के अरबों रुपए खर्च हो रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सवाल के जवाब में यह बात कही. हालांकि वह इसे लेकर चिंतित नहीं हैं. 

उनका कहना है कि 'करोड़ों डॉलर का सही इस्तेमाल' हुआ है. अब सवाल यह उठता है कि चैटजीपीटी के इस्तेमाल से करोड़ों रुपए क्यों खर्च हो रहे हैं. और भला ऑल्टमैन इसे लेकर चिंतित क्यों नहीं हैं? आइए समझते हैं.

थैंक्यू बोलना इतना महंगा क्यों?
जब चैटजीपीटी से लोगों का काम पूरा हो जाता है तो वे उसे थैंक्यू बोलते हैं. कुछ गलती होती है तो उसे सॉरी भी बोलते हैं. सिर्फ चैटजीपीटी ही नहीं, एआई यूज़र लगभग हर एआई मॉडल के साथ ऐसा कर रहे हैं. लेकिन इन छोटे से शब्दों की ओपनएआई को इतनी कीमत क्यों चुकानी पड़ रही है? 

सम्बंधित ख़बरें

दरअसल हर एआई मॉडल को थोड़ा सा टेक्स्ट जनरेट करने के लिए बहुत सारी बिजली की ज़रूरत होती है. न सिर्फ इन्फोर्मेशन जनरेट करने के लिए, बल्कि जीपीयू ठंडे रखने के लिए भी. जब आप एक एआई मॉडल को थैंक्यू या सॉरी बोलते हैं और वह इसका जवाब देता है तो इसमें भी काफी बिजली खर्च होती है. 

एक सर्वे के अनुसार, दो तिहाई अमेरिकी एआई मॉडल्स को थैंक्यू बोल रहे हैं. इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है ये दो शब्द ओपनएआई को कितने महंगे पड़ रहे हैं. 

टेंशन फ्री क्यों हैं सैम ऑल्टमैन?
यह ध्यान देने वाली बात है कि इतने खर्च के बावजूद ऑल्टमैन नहीं चाहते कि यूजर एआई को थैंक्यू बोलना बंद कर दें. कई लोगों को एआई के साथ तमीज़ से पेश आना बेकार लग सकता है लेकिन कुछ डिज़ाइनर मानते हैं कि यह दरअसल बहुत काम की चीज़ है. माइक्रोसॉफ्ट के एक डिज़ाइन मैनेजर कर्टिस बीवर्स के अनुसार, एआई से अच्छी तरह बात करके आप सामान्य से बेहतर रिस्पॉन्स हासिल कर सकते हैं. 

उन्होंने समझाया कि "विनम्र भाषा का इस्तेमाल प्रतिक्रिया के लिए एक स्वर निर्धारित करता है." यानी हम एआई से जैसे बात करेंगे, वह भी वैसा ही जवाब देगा. जैसा कि माइक्रोसॉफ्ट के वर्कलैब के एक ज्ञापन में कहा गया है, "जब यह विनम्रता देखता है तो इसके विनम्र होने की अधिक संभावना है."