scorecardresearch

सावधान! गूगल, अमेजन और एप्पल का इस तरह इस्तेमाल कर हैकर्स कर रहे हैं क्रिप्टो की चोरी

चेकपॉइंट की रिपोर्ट में बताया गया था कि Google Ads घोटाले के एक महीने पहले स्कैमर्स ने ऐप्पल के ऐप स्टोर में लोगों के भरोसे का फायदा उठाया था और 1.4 मिलियन, या इससे ज्यादा की ठगी की निशाना बनाया था. इस घोटाले में डेटिंग साइट्स और ऐप्पल के एंटरप्राइज़ डेवलपर प्रोग्राम भी शामिल थे.

Google, Amazon और Apple के नाम पर हैकर कर रहे हैं क्रिप्टो की चोरी Google, Amazon और Apple के नाम पर हैकर कर रहे हैं क्रिप्टो की चोरी
हाइलाइट्स
  • बड़े फर्मों ने अभी भी क्रिप्टो से दूरी बनाए रखी है. 

  • अमेजन घोटाले को भविष्य के लिए एक बहुत बड़ा संकेत माना जा रहा है. 

पिछले हफ्ते  20 जनवरी 2022 को  अकामाई के  शोधकर्ताओं ने बताया कि हैकर्स ने गलत जानकारी फैलाई है कि अमेजन अपना खुद का क्रिप्टो टोकन लॉन्च कर रहा है. शोधकर्ताओं के मुताबिक हैकर्स के ऐसा करने के पीछे का मकसद खुद का पैसा बनाना था. अमेजन के बारे में इस अफवाह के बाद हैकर्स ने कई सारे वेबसाइट को अपना निशाना बना लिया था, और यूजर्स से  क्रिप्टोकरेंसी के रूप में भुगताना मांगा था. यूजर्स के जरिए भुगतान किया गया  क्रिप्टोकरेंसी सीधा हैकर्स के खाते में गया था. लेकिन गनिमत रही कि इस धोखाधड़ी का पता वक्त रहते चल गया था. यही वजह है कि कई बड़े फर्म क्रिप्टोकरेंसी की बढ़ती लोकप्रियता के बावजूद, बड़े फर्मों ने अभी भी क्रिप्टो से दूरी बनाए रखी है. 

बड़े टेक फर्म, बड़े घोटाले

हालांकि अमेजन घोटाले से अभी तक कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन अमेजन घोटाले को भविष्य के लिए एक बहुत बड़ा संकेत माना जा रहा है. नवंबर 2021 में, सुरक्षा फर्म चेकपॉइंट रिसर्च ने अनुमान लगाया कि हैकर्स ने Google विज्ञापनों के जरिए  कुछ ही दिनों में" 500,000 करोड़ की क्रिप्टो की चोरी की थी. चेकपॉइंट के शोधकर्ताओं ने आगे बताया था कि "स्कैमर्स Google सर्च के टॉप पर विज्ञापन दे रहे हैं, जो फेमस ब्रांडों, जैसे फैंटम और मेटामास्क की नकल होते हैं.

Google Ads के जरिए हैकर्स ने की थी क्रिप्टो की चोरी

चेकपॉइंट की  रिपोर्ट में बताया गया था कि Google Ads घोटाले के एक महीने पहले स्कैमर्स ने ऐप्पल के ऐप स्टोर में लोगों के भरोसे का फायदा उठाया था और 1.4 मिलियन, या इससे ज्यादा की ठगी की थी. इस घोटाले में डेटिंग साइट्स और ऐप्पल के एंटरप्राइज़ डेवलपर प्रोग्राम भी शामिल थे. ऐप्पल के डेटिंग ऐप्स और साइटों ने यूजर्स का भरोसा जीता है, और अब हैकर्स इसका फायदा उठा कर क्रिप्टो की चोरी करना चाहते हैं.  

क्रिप्टो घोटाले बढ़ रहे हैं

ये तय है कि , इस तरह के घोटाले क्रिप्टो घोटाला को बढ़ावा दे रहे हैं. इस महीने की शुरुआत में, ब्लॉकचैन ट्रैकिंग फर्म Chainalysis ने बताया कि क्रिप्टो स्कैमर ने 2021 में  अलग अलग घोटालों के जरिए  14 बिलियन तक कमाए थे.