scorecardresearch

Second Hand Car Buying Tips: सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले इन 4 बातों का रखें विशेष ख्याल, नहीं तो हो सकती है बाद में परेशानी 

Second Hand Car Buying Tips: जो लोग सेकंड हैंड कार खरीदने वाले हैं उनके लिए सभी चीज़ों को चेक करना बहुत जरूरी होता है. कार अपने हाथ में लेने से पहले उन्हें गाड़ी से जुड़े सभी पेपर, ओनरशिप ट्रांसफर, कार का इंश्योरेंस प्राप्त करना, सर्विसिंग करवाना जैसी चीज़ें ध्यान में रखनी चाहिए

Car buying Car buying
हाइलाइट्स
  • सेकेंड हैंड कार इंश्योरेंस प्राप्त करें

  • ओनरशिप करवाएं ट्रांसफर 

आए बाजार दिन में कार के नए नए मॉडल्स लॉन्च होते हैं. ऐसे में लोग नई कार खरीदने से ज्यादा सेकंड हैंड कार का ऑप्शन चुनना पसंद करते हैं. लेकिन कार खरीदना उतना आसान नहीं है जितना लगता है, चाहे वह ब्रांड न्यू हो या फिर यूस्ड हो. इसमें सही मॉडल चुनना हो, एक अच्छा सौदा ढूंढना हो शामिल है और अगर गाड़ी  सेकंड हैण्ड है तो इसमें आप जिस कार को खरीद रहे हैं तो वाहन की स्थिति और कागजी कार्रवाई जैसी कुछ अन्य  बातों पर भी विचार करना जरूरी है.

यहां हम आपको कुछ ऐसी चीज़ों के बारे में बता रहे हैं जो सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले आपको ध्यान में रखनी चाहिए-

1. गाड़ी से जुड़े सभी पेपर  

एक बार जब आपको सही कार मिल जाए, तो यह जांचना महत्वपूर्ण है कि वाहन के सभी कागजात जगह पर हैं या नहीं. इसमें रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, प्रदूषण प्रमाण पत्र, इसके अलावा बकाया राशि प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज यानि अगर पिछले व्यक्ति ने इसे इंश्योरेंस पर खरीदा है तो. इंश्योरेंस डिटेल होने से आपको यह पता चल सकेगा कि कार से कोई दुर्घटना हुई है या कुछ भी इससे जुड़ा है.

2. ओनरशिप ट्रांसफर 

आपको जल्द से जल्द गाड़ी की ओनरशिप अपने नाम पर करवा लेनी चाहिए. अगर वाहन का पिछला मालिक था, तो सुनिश्चित करें कि वर्तमान मालिक के पास कार बेचने के लिए नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) है या नहीं क्योंकि रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को ट्रांसफर करने की आवश्यकता होगी. आपको अपने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय या आरटीओ में ट्रांसफर के लिए एक एप्लीकेशन जमा करनी होगी.  बीमा के लिए भी आपको अपने नाम के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की जरूरत होगी. कार बेचने वाले व्यक्ति को आरसी ट्रांसफर के लिए वैध बीमा की आवश्यकता होगी. 

3. सेकेंड हैंड कार इंश्योरेंस  प्राप्त करें

एक बार आरसी ट्रांसफर हो जाने के बाद, यह महत्वपूर्ण है कि आप बीमा को अपने नाम पर भी ट्रांसफर करवा लें. यदि आरसी आपके नाम पर है लेकिन पॉलिसी अभी भी पिछले मालिक के नाम पर है, तो पॉलिसी रद्द हो जाती है. तो, पहली चीज जो आपको करना चाहिए वह है कि आप इंश्योरेंस प्रोवाइडर से संपर्क करें और बीमा को अपने नाम पर ट्रांसफर करवाएं. 

हालांकि, आप पूरी तरह से नया इंश्योरेंस भी खरीद सकते हैं जो मौजूदा बीमा को ट्रांसफर करने की तुलना में बहुत सरल और तेज प्रक्रिया होगी.  साथ ही, यह आपको ऐसी पॉलिसी चुनने की सुविधा प्रदान करेगा जो आपके लिए सबसे उपयुक्त हो.

4. कार की सफाई और सर्विस करवाएं

इससे पहले कि आप अपनी नई इस्तेमाल की गई कार चलाना शुरू करें, आपको उसकी सफाई और सभी सर्विस को ठीक करवाना चाहिए. हो सकता है कि पिछला मालिक कार बेचने से पहले उसकी सर्विसिंग करने से चूक गया हो. इसलिए, एक बार सभी कागजी कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद अपने मैकेनिक या सर्विस सेंटर में कार ले जाएं और अन्य छोटी चीजों के साथ तेल और फिल्टर जैसी बुनियादी चीजें बदलवाएं.