scorecardresearch

बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर भेजें मैसेज, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो 

फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में किसी का नंबर सेव किए बिना भी आप व्हाट्सएप पर मैसेज कर सकते हैं. इसके लिए आप इंटरनेट ब्राउजर के जरिए "क्लिक टू चैट" फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

व्हाट्सएप व्हाट्सएप
हाइलाइट्स
  • व्हाट्सएप पर 40 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं

  • बिना नंबर सेव किए भेजें मैसेज

आज के दौर में लगभग सभी लोग व्हाट्सएप चलाते हैं. ये एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप बन चुका है. ये अलग-अलग लोगों को एक दूसरे से जोड़ने का काम करता है. भारत में, इसके 40 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं. साथ ही इसका इस्तेमाल यूजर Android और iOS दोनों पर कर सकता है. यहां तक कि आप पीसी और लैपटॉप पर व्हाट्सएप वेब के माध्यम से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बिना नंबर सेव किए भेजे मैसेज 

हालांकि, इसका सबसे बड़ा नुकसान ये है कि आपको अगर किसी को भी मैसेज करना है तो उसका लिए आपको उसका नंबर सेव करना होगा. लेकिन, अपने फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में किसी का नंबर सेव किए बिना भी आप व्हाट्सएप पर मैसेज कर सकते हैं. इसके लिए आप इंटरनेट ब्राउजर के जरिए "क्लिक टू चैट" फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

कैसे करें व्हाट्सएप का इस्तेमाल?

-सबसे पहले अपने डिवाइस पर एक वेब ब्राउजर खोलें.
 
-अब इस वेब एड्रेस पर जाएं: https://wa.me/phonenumber

-कंट्री कोड के साथ "फोननंबर" को उस रजिस्टर्ड व्हाट्सएप नंबर से बदलें जिससे आप चैट करना चाहते हैं. उदाहरण के लिए: https://wa.me/919873549264 

-इसके बाद आपको ग्रीन मैसेज बटन वाली वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
 
-दर्ज किए गए नंबर से चैटिंग शुरू करने के लिए बटन पर क्लिक करें. 

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने फ़ोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में किसी का नंबर जोड़े बिना आसानी से व्हाट्सएप पर मैसेज भेज सकते हैं. यह प्रोसेस Android और iOS दोनों डिवाइस पर काम करता है.