scorecardresearch

क्या आपने भी कराई है Simple One E-scooter की बुकिंग ? जानें कब होगी डिलीवरी

सिंपल वन पूरी तरह चार्ज बैटरी के लिए इको मोड में 203 किमी की ड्राइविंग रेंज और आईडीसी में 236 किमी की अधिकतम रेंज देता है. कंपनी का दावा है कि यह 0-40 से 2.95 सेकेंड से भी कम समय में 105 किमी/घंटा तक की रफ्तार पकड़ सकता है.

Simple One E-scooter Simple One E-scooter
हाइलाइट्स
  • Simple One E-scooter की 105 किमी/घंटा रफ्तार

  • अब तक आ चुके हैं 30 हजार से ज्यादा ऑर्डर

Simple One e-scooter delivery date: सिंपल एनर्जी ने अपने स्कूटर, सिंपल वन की डिलीवरी जून 2022 से शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी को अब तक 30,000 से अधिक ऑर्डर मिल चुके हैं. सिंपल वन पूरी तरह चार्ज बैटरी के लिए इको मोड में 203 किमी की ड्राइविंग रेंज और आईडीसी में 236 किमी की अधिकतम रेंज देता है. कंपनी का दावा है कि यह 0-40 से 2.95 सेकेंड से भी कम समय में 105 किमी/घंटा तक की रफ्तार पकड़ सकता है. 

स्कूटर के खास फीचर्स

यह सबसे बड़े 30L बूट स्पेस और इनट्यूटिव डेशबॉर्ड जैसी सुविधाओं के साथ आता है, और ग्राहकों को एक्साइट करने के लिए और भी बहुत कुछ है. किनारों पर विंगलेट्स के साथ एंगुलर शार्प डिजाइन, प्रपोशनल और स्लीक बॉडी स्टकचर, स्पोर्टी लुक, आगे और पीछे दोनों तरफ इंटिग्रेटेड टर्न इंडिकेटर अपनी शुरुआत से ही दिल जीत रहे हैं. 

कारखाने में चल रहा तेजी से निर्माण

सिंपल वन का प्रोडक्शन तमिलनाडु के होसुर में स्थित निर्माण इकाई के पहले चरण में किया जाएगा, जिसकी वार्षिक क्षमता 1 मिलियन यूनिट तक होगी. कारखाना वर्तमान में बड़े पैमाने पर निर्माण के लिए तैयार हो रहा है, और आने वाले हफ्तों में चालू हो जाएगा. कंपनी ने तमिलनाडु के धर्मपुरी में एक दूसरा प्लांट भी चालू किया है, जो 600 एकड़ में फैला होगा और इसकी क्षमता सालाना 12.5 मिलियन यूनिट होगी. 

क्या है स्कूटर की कीमत ? 

सिंपल वन ने हाल ही में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-इंदौर (आईआईटी इंदौर) के साथ एक एडवांस थर्मल मैनेजमेंट विकसित करने की घोषणा की है. इस एसोसिएशन का उद्देश्य अपने सभी उत्पादों में बैटरी मॉड्यूल की सुरक्षा, निर्भरता और जीवन काल में सुधार करना था. सिंपल वन की कीमत 1, 09,999 (एक्स-शोरूम) है, और इसे केवल कंपनी की वेबसाइट पर 1947 में प्री-बुक किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: