
जून महीने के इस सप्ताह में भारतीय बाजार में दो स्मार्टफोन लॉच हो रहे है. ये दोनों स्मार्टफोन मोटोरोला (Motorola) और ओप्पो (Oppo) के है. मोटोरोला इस सप्ताह जी सीरीज का लेटेस्ट एडिशन Moto G82 5G 7 जून को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च करेगा. जबकि ओप्पो K सीरीज का Oppo K10 5G 8 जून को लॉन्च करेगा. मोटोरोला (Motorola) और ओप्पो ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च करने को लेकर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है.
मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने के को लेकर ट्वीट किया कि क्या आप moto 82 5G के शानदार बिलियन कलर डिस्प्ले और इसकी अन्य सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास सुविधाओं का अनुभव करने के लिए तैयार हैं? हमें इमोजी के साथ नीचे कमेंट में बताएं! फ्लिपकार्ट पर सिर्फ दो दिनों में यह लॉन्च होने जा रहा है. वहीं ओप्पो इंडिया ने ट्वीट करके लिखा कि OPPOK105G लगातार बीस्ट मोड में काम करता है, अधिकतम परफॉर्मेंस देते हुए करते हुए कम से कम बैटरी का इस्तेमाल करता है. यह 8 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा.
Moto G82 5G
मोटोरोला स्मार्टफोन कंपनी के अनुसार नया मोटो जी82 5जी स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आने वाला है. मोटोरोला का यब 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरों के साथ आएगा. जिसमें 50MP OIS मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो विज़न कैमरा होगा. वहीं इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है. Moto G82 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. साथ ही यह 6.6 इंच का पोलेड डिस्प्ले लगा हुआ है. Moto G82 5G में 5,000mAh की बैटरी लगी हुई है. इस मोबाइल के साथ आपको 30W चार्जर मिलेगा. यब फोन एस्ट्रोराइड ग्रे और व्हाइट लिली के कलर के साथ आता है. वहीं इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये होने वाली है.
Are you ready to experience #motog82 5G's brilliant billion color display & its other best-in-class features? Tell us with an emoji, in the comments below! Launching in just two days on @Flipkart @RelianceDigital. Go for a #BillionColors
— Motorola India (@motorolaindia) June 5, 2022
Oppo K10 5G
ओप्पो के Oppo K10 5G अल्ट्रा स्लिम डिजाइन और ग्लिटर सैंड प्रोसेस OPPO ग्लो साथ आने वाला है. इतना ही नहीं ओप्पो के इस स्मार्टफोन में एर्गोनोमिक स्टाइल, रिफ्लेक्टिव मेटल टेक्सचर, फिंगरप्रिंट और स्क्रैच-रेसिस्टेंट बैक के साथ आने वाला है. साथ ही इसमें स्लीक स्ट्रेट-एज डिज़ाइन भी सपोर्ट करेगा. कंपनी ने अनुसार K10 5G अपनी विशाल बैटरी क्षमता के साथ आने वाला है. साथ ही यह सबसे पतला 5G स्मार्टफोन होने जा रहा है. वहीं यह स्मार्टफोन लाइटनिंग-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. वहीं यह प्रीमियम और इमर्सिव ऑडियो-विजुअल के साथ आएगा.
The #OPPOK105G constantly works in beast mode, consuming minimum power while delivering maximum performance.
— OPPO India (@OPPOIndia) June 4, 2022
Launching on 8th June, 12PM.#LiveWithoutLimits #Stylish5GPerformer
Know more: https://t.co/3Ep497OkBP pic.twitter.com/JsqMfSOnfP