scorecardresearch

इस महीने लॉन्च होने जा रहे हैं ये फोन, लिस्ट में देखें कीमत-फीचर्स की पूरी डिटेल

इस महीने, सैमसंग, ओप्पो, रियलमी, रेडमी, नूबिया, लेनोवो और जैसे ब्रांड्स के मोबाइल फोन लॉन्च होने की उम्मीद है.

इस महीने लॉन्च हने वाले फोन इस महीने लॉन्च हने वाले फोन
हाइलाइट्स
  • शाओमी भारत में 9 फरवरी को अपनी Redmi 9 सीरीज को लॉन्च करेगा.

  • सैमसंग का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन गैलेक्सी S22 9 फरवरी को लॉन्च हो सकता है

नए फोन लेने का प्लान है तो ये महीना आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. इस महीने मार्केट में कई नए फोन आने वाले हैं.  इस महीने, सैमसंग, ओप्पो, रियलमी, रेडमी, नूबिया, लेनोवो और जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है. लिस्ट में सैमसंग का मोस्ट अवेटेड फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी S22 भी शामिल है. आइए एक नजर डालते हैं फरवरी 2022 में आने वाले स्मार्टफोन्स पर...

 Samsung Galaxy S22

-सैमसंग का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन गैलेक्सी S22 सैमसंग ने अनपैक्ड के लिए लॉन्च डेट तय की है और यह इवेंट 9 फरवरी को हो रहा है. 

- स्मार्टफोन गैलेक्सी S22 सीरीज में S22, S22+ और S22 Ultra होंगे और इनके ज्यादातर स्पेक्स पहले ही लीक हो चुके हैं. S22 और S22+ में FHD+ डायनामिक AMOLED 2X पैनल होंगे. दूसरी तरफ, अल्ट्रा में QHD+ LTPO AMOLED पैनल होगा. तीनों का 120Hz रिफ्रेश रेट होगा. 

- S22 और S22+ में 12MP UW + 50MP W + 10MP टेलीफोटो ट्रिपल रियर कैमरे हैं. अल्ट्रा में 108MP W+ 10MP टेलीफोटो+ 10MP पेरिस्कोप + 12MP UW क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा. 

- S22 में 3,700mAh की सबसे छोटी बैटरी पैक करेगा. S22+ में 4,500mAh की बैटरी होगी, जबकि S22 Ultra में 5,000mAh की बैटरी होगी. अल्ट्रा और प्लस में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा. वहीं, 25W की फास्ट चार्जिंग स्पीड होगी. सीरीज की शुरुआती कीमत लगभग 67000 रुपये रहने की उम्मीद है. 

 Oppo Reno7

ओप्पो ने पिछले साल चीन में रेनो 7 सीरीज़ फोन को लॉन्च किया था, लेकिन अब यह भारत में एंट्री करने के लिए तैयार है. Reno7 सीरीज भारत में 4 फरवरी को लॉन्च होगी और इसमें दो फोन Reno7 और Reno7 Pro 5G शामिल होंगे. 

- रेनो 7 के अलग-अलग स्पेक्स होंगे. कहा जा रहा है, यह 6.43-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा.  

- इसमें 48MP+2MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम और 16MP सेल्फी स्नैपर होने की उम्मीद है. यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा. यह 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी पैक करेगा.

 - दूसरी तरफ Reno7 Pro 5G में 6.55-इंच की 90Hz FHD+ AMOLED स्क्रीन होगी. इसके 50MP+8MP+2MP ट्रिपल कैमरा और 32MP सेल्फी स्नैपर के साथ आने की उम्मीद है. इसमें डाइमेंसिटी 1200 MAX चिपसेट भी होगा. जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज से जुड़ा होगा. वेनिला की तरह, इसमें 4,500mAh की बैटरी होगी, लेकिन इसमें 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा. भारत में सीरीज की शुरुआती कीमत लगभग 29,990 रुपये होने की उम्मीद है.

- फोन में 5000mAh की बैटरी है और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. यह 13 5G बैंड के साथ आएगा.ज़ीरो 5G को हाल ही में ऑरेंज और ब्लैक कलर में देखा गया था और इसकी कीमत लगभग 20,000 रुपये होने की उम्मीद है.

Redmi Note 11 and Note 11S

- शाओमी भारत में 9 फरवरी को अपनी Redmi 9 सीरीज को लॉन्च करेगा. सीरीज में दो फोन नोट 11 और नोट 11S शामिल होने की उम्मीद है. अभी तक, फोन का कोई स्पेक्स लीक नहीं हुआ है. कहा जा रहा है कि, दोनों में FHD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.43-इंच 90Hz AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है. 

- नोट 11 में 50MP+8MP+2MP+2MP सेटअप के साथ क्वाड-कैमरा सिस्टम होगा. Note 11S मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट लगा होगा. जबकि, Note 11 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस होगा.  इसकी शुरूआती कीमत 13,999 रुपये या 14,499 रुपये, जबकि नोट 11S की कीमत 16,999 रुपये या 17,499 रुपये हो सकती है. 

Vivo T1 5G

भारत में 9 फरवरी को वीवो T1 5G लॉन्च  हो सकता है. इसके कुछ स्पेक्स हाल ही में सामने आए थे और कहा जा रहा है कि यह चीनी वर्जन से बिल्कुल अलग होगा.रिपोर्ट के मुताबिक, फोन की कीमत 20,999 रुपये के अंदर रहने की उम्मीद है. 

iQOO 9

पिछले महीने, iQOO ने iQOO 9 सीरीज़ को चीन में लॉन्च किया था, और इस महीने इसके भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है. iQOO के मुताबिक iQOO 9 और 9 Pro- जल्द ही भारत में लॉन्च होंगे. iQOO 8 चीनी मॉडल, iQOO 9  जैसा होगा और iQOO 9 Pro चीनी iQOO 9 हो सकता है. कहा जा रहा है कि, प्रो में हुड के नीचे एक स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 होगा और वेनिला मॉडल स्नैपड्रैगन से मिलता जुलता होगा.

सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले होगा. प्रो में QHD+ स्क्रीन होगी और वैनिला में FHD+ डिस्प्ले होगी.  iQOO 9 Pro में 50MP+ 50MP+16MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जबकि वैनिला में 48MP+12MP+13MP ट्रिपल रियर कैमरा होगा. अभी तक भारतीय कीमत की कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि इसकी शुरुआती कीमत लगभग 40 हजार रुपये हो सकती है. 

Realme GT2

रियलमी पहले ही चीनी बाजार में GT2 सीरीज को लॉन्च कर चुकी है. अब,इसे भारतीय और दुनिया के  बाजारों में लॉन्च करने की उम्मीद है. GT स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट से लैस है, जबकि, GT2 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट से लैस है. प्रो मॉडल में 6.7-इंच QHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले और वैनिला स्पोर्ट्स 6.62-इंच FHD+ AMOLED स्क्रीन है. दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट है. 

GT2 Pro में 50MP+50MP+एक माइक्रोस्कोप लेंस है, जबकि वैनिला में 50MP+अल्ट्रा-वाइड+मैक्रो ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है. दोनों 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी देते हैं.

Redmi K50

Redmi इस महीने स्प्रिंग फेस्टिवल यानी चीनी न्यू ईयर (1 फरवरी) के बाद Redmi K50 सीरीज के फोन लॉन्च कर सकता है. सीरीज में Redmi K50, K50 Pro, K50 Pro+ और K50 गेमिंग एडिशन से लैश होगा. पहले मॉडल के डाइमेंसिटी 700 चिपसेट से लैस होगा. जबकि प्रो मॉडल में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट होने की उम्मीद है. 

- सीरीज 120W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. यह आउट ऑफ द बॉक्स MIUI 13 पर चलेगा. शुरुआत में, सीरीज केवल चीन में जारी की जाएगी और बाद में वैश्विक और भारतीय बाजारों में लॉन्च होने की उम्मीद है. 

 Lenovo Legion Y90
- ये फोन इस महीने चीन में स्प्रिंग फेस्टिवल के बाद डेब्यू करेगा.

- Lenovo Legion Y90 में 6.9-इंच की FHD+ डिस्प्ले है जो हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें पीछे की तरफ 64MP+16MP का डुअल रियर कैमरा सिस्टम और 44MP का सेल्फी स्नैपर होगा. चूंकि यह एक गेमिंग फोन होगा.

- यह 68W फास्ट चार्जिंग तकनीक के सपोर्ट के साथ 5600mAh की डुअल-सेल बैटरी पैक करेगा. डिवाइस ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन, गोल्ड, रेड, सियान, ग्रे और सिल्वर जैसे रंगो में होगा.