scorecardresearch

साल 2021 में रहा सोशल मीडिया का बोलबाला, यहां पढ़ें सबसे ज्यादा लाइक किए जाने वाले ट्वीट्स की सूची

साइट के आधिकारिक ब्लॉग के अनुसार, 2021 में माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक “लाइक” किया गया ट्वीट, अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति जो बिडेन का था. 

ट्वीटर ने जारी की सबसे ज्यादा लाइक मिलने वाले ट्वीट की सूची ट्वीटर ने जारी की सबसे ज्यादा लाइक मिलने वाले ट्वीट की सूची
हाइलाइट्स
  • जो बिडेन के ट्वीट को मिले सबसे ज्यादा लाइक

  • ट्विटर के अपने ट्वीट को मिले 33 लाख लाइक्स

  • बीटीएस का ट्वीट हुआ सबसे ज्यादा रीट्वीट

साल 2021 एक ऐसा साल जिसने कोरोना महामारी के दौरान हमें एक न्यू नार्मल के साथ जीना सिखाया. इस साल हम सब ने अपना बहुत सारा समय सोशल मीडिया पर बिताया था. ये महज हमारा आकलन नहीं है, दरअसल ट्विटर के सालाना आंकड़े भी यही इशारा कर रहे हैं. दुनिया भर के ट्विटर यूजर्स ने पर्याप्त "लाइक" और रीट्वीट के साथ उन सभी बातों को फैलाया जिन्हें वे महत्वपूर्ण समझते थे. साइट के आधिकारिक ब्लॉग के अनुसार, 2021 में माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक “लाइक” किया गया ट्वीट, अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति जो बिडेन का था. 

क्या था जो बिडेन का ट्वीट?
ट्वीटर की आधिकारिक जो बिडेन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन का ट्वीट सबसे ज्यादा लाइक किया जाने वाला ट्वीट थी. यह ट्वीट कोई लंबा-चौड़ा नहीं था, बल्कि छह शब्दों का एक सरल ट्वीट था. जिसमें बिडेन ने लिखा था, "यह अमेरिका में एक नया दिन है". इस ट्वीट को अब तक 4 मिलियन से अधिक "लाइक" मिल चुके हैं.

ट्विटर के अपने ट्वीट को मिले 33 लाख लाइक्स
दूसरा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ट्वीट ट्विटर के आधिकारिक अकाउंट से ही आया है. इस लेस इज मोर के मंत्र को पुष्ट करते हुए ट्विटर ने ट्वीट में लिखा, "सचमुच सभी को नमस्कार". 4 अक्टूबर को किए गए पोस्ट को अब तक 33 लाख "लाइक्स" मिल चुके हैं.

बीटीएस सिंगर जुंगकुक भी हैं लिस्ट में शामिल
सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ट्वीट्स की सूची में अगला दक्षिण कोरियाई गायक और गीतकार जुंगकुक का है. बेहद लोकप्रिय के-पॉप समूह बीटीएस के सदस्य गायक ने बिस्तर के फ्रेम के सामने एक सेल्फी पोस्ट की थी. कैप्शन में केवल एक किसिंग फेस इमोजी था. 25 जनवरी को पोस्ट किए जाने के बाद से इस तस्वीर को 3.2 मिलियन से अधिक "लाइक्स" मिल चुके हैं.

ओबामा के ट्वीट को मिले 2.7 मिलियन लाइक
सूची में चौथे स्थान पर एक और जो बिडेन से संबंधित ट्वीट है, ये ट्वीट पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का है. ट्वीट में कहा गया है, "मेरे दोस्त, राष्ट्रपति जो बाइडेन को बधाई! यह आपका समय है." इस फोटो में दोनों कैमरे की ओर अपनी पीठ के साथ दोनों नेताओं को हाथ में हाथ डाले चलते हुए दिखाया गया है. 20 जनवरी को साझा किए गए इस ट्वीट को 2.7 मिलियन से अधिक "लाइक्स" मिल चुके हैं. बिडेन ने ओबामा प्रशासन के दौरान उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य किया है.

कमला हैरिस के ट्वीट ने बटोरी सुर्खियां
साल 2021 में अमेरिकी चुनाव ने खास सुर्खियां बटोरीं. सूची के पांचवें ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का संबंध भी है. पांचवां सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ट्वीट अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का आया, जिन्होंने लिखा, "सेवा के लिए तैयार." 20 जनवरी, 2021 को प्रकाशित होने के बाद से ट्वीट को 2.2 मिलियन से अधिक "लाइक" मिले हैं.

बीटीएस का ट्वीट हुआ सबसे ज्यादा रीट्वीट
ट्विटर के आंकड़ों के अनुसार, 2021 का सबसे ज्यादा रीट्वीट किया गया ट्वीट बीटीएस के आधिकारिक अकाउंट से था, जिसमें रंगभेद को खत्म करने का आह्वान किया गया था. ट्वीट में #StopAsianHate और #StopAAPIHate हैशटैग के साथ बैंड का एक बयान था. 30 मार्च को शेयर किए जाने के बाद से पोस्ट को 1 मिलियन से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है.

रोते हुए चेहरे वाला इमोजी हुआ सबसे ज्यादा इस्तेमाल
वहीं अगर इमोटिकॉन्स की बात करें तो, 2021 में ट्विटर पर सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला इमोजी रोते हुए चेहरे वाला इमोजी था. वहीं खुशी के आँसुओं वाला इमोजी वाला चेहरा दूसरे नंबर पर था. इमोटिकॉन्स सोशल मीडिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. 

ये भी पढ़ें: