साल 2021 एक ऐसा साल जिसने कोरोना महामारी के दौरान हमें एक न्यू नार्मल के साथ जीना सिखाया. इस साल हम सब ने अपना बहुत सारा समय सोशल मीडिया पर बिताया था. ये महज हमारा आकलन नहीं है, दरअसल ट्विटर के सालाना आंकड़े भी यही इशारा कर रहे हैं. दुनिया भर के ट्विटर यूजर्स ने पर्याप्त "लाइक" और रीट्वीट के साथ उन सभी बातों को फैलाया जिन्हें वे महत्वपूर्ण समझते थे. साइट के आधिकारिक ब्लॉग के अनुसार, 2021 में माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक “लाइक” किया गया ट्वीट, अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति जो बिडेन का था.
क्या था जो बिडेन का ट्वीट?
ट्वीटर की आधिकारिक जो बिडेन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन का ट्वीट सबसे ज्यादा लाइक किया जाने वाला ट्वीट थी. यह ट्वीट कोई लंबा-चौड़ा नहीं था, बल्कि छह शब्दों का एक सरल ट्वीट था. जिसमें बिडेन ने लिखा था, "यह अमेरिका में एक नया दिन है". इस ट्वीट को अब तक 4 मिलियन से अधिक "लाइक" मिल चुके हैं.
It’s a new day in America.
— Joe Biden (@JoeBiden) January 20, 2021
ट्विटर के अपने ट्वीट को मिले 33 लाख लाइक्स
दूसरा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ट्वीट ट्विटर के आधिकारिक अकाउंट से ही आया है. इस लेस इज मोर के मंत्र को पुष्ट करते हुए ट्विटर ने ट्वीट में लिखा, "सचमुच सभी को नमस्कार". 4 अक्टूबर को किए गए पोस्ट को अब तक 33 लाख "लाइक्स" मिल चुके हैं.
hello literally everyone
— Twitter (@Twitter) October 4, 2021
बीटीएस सिंगर जुंगकुक भी हैं लिस्ट में शामिल
सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ट्वीट्स की सूची में अगला दक्षिण कोरियाई गायक और गीतकार जुंगकुक का है. बेहद लोकप्रिय के-पॉप समूह बीटीएस के सदस्य गायक ने बिस्तर के फ्रेम के सामने एक सेल्फी पोस्ट की थी. कैप्शन में केवल एक किसिंग फेस इमोजी था. 25 जनवरी को पोस्ट किए जाने के बाद से इस तस्वीर को 3.2 मिलियन से अधिक "लाइक्स" मिल चुके हैं.
hello literally everyone
— Twitter (@Twitter) October 4, 2021
ओबामा के ट्वीट को मिले 2.7 मिलियन लाइक
सूची में चौथे स्थान पर एक और जो बिडेन से संबंधित ट्वीट है, ये ट्वीट पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का है. ट्वीट में कहा गया है, "मेरे दोस्त, राष्ट्रपति जो बाइडेन को बधाई! यह आपका समय है." इस फोटो में दोनों कैमरे की ओर अपनी पीठ के साथ दोनों नेताओं को हाथ में हाथ डाले चलते हुए दिखाया गया है. 20 जनवरी को साझा किए गए इस ट्वीट को 2.7 मिलियन से अधिक "लाइक्स" मिल चुके हैं. बिडेन ने ओबामा प्रशासन के दौरान उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य किया है.
Congratulations to my friend, President @JoeBiden! This is your time. pic.twitter.com/LXzxGnBAfz
— Barack Obama (@BarackObama) January 20, 2021
कमला हैरिस के ट्वीट ने बटोरी सुर्खियां
साल 2021 में अमेरिकी चुनाव ने खास सुर्खियां बटोरीं. सूची के पांचवें ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का संबंध भी है. पांचवां सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ट्वीट अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का आया, जिन्होंने लिखा, "सेवा के लिए तैयार." 20 जनवरी, 2021 को प्रकाशित होने के बाद से ट्वीट को 2.2 मिलियन से अधिक "लाइक" मिले हैं.
Congratulations to my friend, President @JoeBiden! This is your time. pic.twitter.com/LXzxGnBAfz
— Barack Obama (@BarackObama) January 20, 2021
बीटीएस का ट्वीट हुआ सबसे ज्यादा रीट्वीट
ट्विटर के आंकड़ों के अनुसार, 2021 का सबसे ज्यादा रीट्वीट किया गया ट्वीट बीटीएस के आधिकारिक अकाउंट से था, जिसमें रंगभेद को खत्म करने का आह्वान किया गया था. ट्वीट में #StopAsianHate और #StopAAPIHate हैशटैग के साथ बैंड का एक बयान था. 30 मार्च को शेयर किए जाने के बाद से पोस्ट को 1 मिलियन से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है.
#StopAsianHate#StopAAPIHate pic.twitter.com/mOmttkOpOt
— 방탄소년단 (@BTS_twt) March 30, 2021
रोते हुए चेहरे वाला इमोजी हुआ सबसे ज्यादा इस्तेमाल
वहीं अगर इमोटिकॉन्स की बात करें तो, 2021 में ट्विटर पर सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला इमोजी रोते हुए चेहरे वाला इमोजी था. वहीं खुशी के आँसुओं वाला इमोजी वाला चेहरा दूसरे नंबर पर था. इमोटिकॉन्स सोशल मीडिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.