
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव लोग हमेशा किसी ऐसी पोस्ट को लाइक या कमेंट करने से बचते हैं, जिसकी वजह से वो ट्रोलिंग का शिकार ना हो जाएं. इसी को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' कुछ बदलाव करने जा रहा है.
एक पोस्ट में 'X' पर उसके इंजीनियरिंग विभाग ने कुछ जानकारी साझा की है. इसमें बताया गया है कि कोई यूजर अगर किसी और के पोस्ट को लाइक करता है तो उसके फॉलोवर्स को उसके बारे में पता नहीं चलेगा. आइए विस्तार से बताते हैं क्या मतलब है पोस्ट का.
नहीं देख पाएंगे किस पोस्ट पर किसने किया लाइक
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक्स के इंजीनियरिंग विभाग ने पोस्ट साझा किया है. जिसमें कहा है कि किसी यूजर के पोस्ट को किसने लाइक किया है, यह कोई दूसरा नहीं देख पाएगा.
किसी पोस्ट को किस-किस यूजर ने लाइक किया है यह केवल पोस्ट लिखने वाला यूजर ही देख पाएगा. इसके अलावा कितने लाइक हुए जैसे डाटा अब नोटिफिकेशन पैनल में दिखेंगे. बता दें कि यह नए आदेश इसी हफ्ते से लागू कर दिए जाएंगे.
This week we’re making Likes private for everyone to better protect your privacy.
— Engineering (@XEng) June 11, 2024
– You will still be able to see posts you have liked (but others cannot).
– Like count and other metrics for your own posts will still show up under notifications.
– You will no longer see who…
लाइक को छिपाने के लिए पहले यूजर्स को एक्स की प्रीमियम मेम्बरशिप लेनी पड़ती थी. जिसके लिए लोगों को पैसे देने होते थे. लेकिन अब यह फीचर यूजर्स को बिना मेम्बरशिप लिए मिल जाएगा.
क्यों जरूरी है यह फीचर?
हाउफी वेंग, जो कि एक्स के इंजीनियरिंग विभाग के डायरेक्टर हैं, उन्होंने इसको लेकर पोस्ट किया है. जिसमें वो कहते हैं कि लोग कई बार किसी विशेष पोस्ट को लाइक करने से डरते हैं. उनका यह डर कई कारणों से होता है.
Yeah, we are making likes private.
— Haofei (@wanghaofei) May 22, 2024
Public likes are incentivizing the wrong behavior. For example, many people feel discouraged from liking content that might be "edgy" in fear of retaliation from trolls, or to protect their public image.
Soon you’ll be able to like without… https://t.co/vPGllc4pB0
यह डर इसलिए होता है क्योंकि शायद वो किसी ऐसे पोस्ट को लाइक कर रहे होते हैं, जो शायद उनके फॉलोवर्स को पसंद ना आए. साथ ही उन्हें अपनी इमेज का भी ख्याल रहता है. लेकिन इस फीचर के होने से अब लोग बेफिक्र होकर पोस्ट लाइक कर सकते हैं. अब कोई फॉलोवर उनके लाइक किए पोस्ट को नहीं देख पाएगा.