scorecardresearch

Spain Porn passport: बच्चों तक नहीं पहुंचेगा एडल्ट कंटेंट, स्पेन ने लॉन्च किया पोर्न पासपोर्ट, जानें कैसे करता है काम 

हाल ही में स्पेन ने पोर्न पासपोर्ट लॉन्च किया है. पोर्न पासपोर्ट की शुरुआत नाबालिगों पर पोर्नोग्राफी के प्रभाव के बारे में चिंताजनक आंकड़ों और चिंताओं के बाद की गई है. आधिकारिक तौर इस डिजिटल वॉलेट बीटा ऐप कहा जा रहा है. यह एक ऐसा ऐप है जिससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि केवल वयस्क ही पोर्नोग्राफी तक पहुंचे.

Spain Porn passport (Representative Image/Getty Images) Spain Porn passport (Representative Image/Getty Images)
हाइलाइट्स
  • बच्चों तक नहीं पहुंचेगा एडल्ट कंटेंट

  • स्पेन ने लॉन्च किया पोर्न पासपोर्ट

बच्चों तक एडल्ट कंटेंट ना पहुंचे इसके लिए स्पेन ने बड़ा कदम उठाया है. स्पेन ने पोर्न पासपोर्ट लॉन्च किया है. ये एक डिजिटल ऐज वेरिफिकेशन सिस्टम है, जिसे आम बोलचाल की भाषा में 'पोर्न पासपोर्ट' के रूप में जाना जा रहा है. आधिकारिक तौर पर इसे डिजिटल वॉलेट बीटा (Cartera Digital Beta) कहा जाता है. इस पहल का उद्देश्य नाबालिगों को ऑनलाइन पोर्नोग्राफी तक पहुंचने से रोकना है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि असल में ये क्या सिस्टम है ये कैसे काम करता है. 

'पोर्न पासपोर्ट' को समझना

डिजिटल वॉलेट बीटा एक ऐसा ऐप है जिसे यह सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है कि केवल वयस्क ही पोर्नोग्राफी तक पहुंचे. ये कैसे काम करता है?

सम्बंधित ख़बरें

1. मासिक पास: एडल्ट वेबसाइटों तक पहुंचने के लिए, यूजर्स को मासिक पास लेना होगा. यह पास डिजिटल वॉलेट बीटा ऐप के माध्यम से प्राप्त किया जाता है. ये एक डिजिटल गेटकीपर के रूप में काम करता है.

2. आइडेंटिटी वेरिफिकेशन: यूजर्स को यह पुष्टि करने के लिए अपनी आइडेंटिटी वेरीफाई करनी होगी कि उनकी उम्र 18 साल से ज्यादा है. यह डिजिटल आइडेंटिटी के अलग-अलग रूपों के माध्यम से किया जाता है, जैसे इलेक्ट्रॉनिक DNI (नेशनल आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट), एक डिजिटल सर्टिफिकेट, या दूसरी ऑफिशियल आईडी जैसे हेल्थ कार्ड, रेजिडेंस कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट. 

3. ऐप इंस्टॉलेशन: यूजर्स को अपने स्मार्टफोन पर डिजिटल वॉलेट बीटा ऐप डाउनलोड करना होगा. यह ऐप मोबाइल वॉलेट की तरह ही काम करता है.

4. क्यूआर कोड एक्सेस: एक बार वेरिफिकेशन होने के बाद, यूजर्स को एक क्यूआर कोड मिलेगा जो एडल्ट कंटेंट तक पहुंच प्रदान करेगा. एडल्ट वेबसाइटों में एंट्री करने के लिए इस कोड को स्कैन करना होगा. 

5. मासिक क्रेडिट: वेरिफिकेशन के बाद, यूजर्स को हर महीने 30 क्रेडिट दिए जाते हैं, जिससे वे एडल्ट कंटेंट देख सकते हैं. अगर ज्यादा क्रेडिट की जरूरत है, तो यूजर अलग से एक्स्ट्रा क्रेडिट का अनुरोध कर सकते हैं. 

पहल के पीछे का तर्क

पोर्न पासपोर्ट की शुरुआत नाबालिगों पर पोर्नोग्राफी के प्रभाव के बारे में चिंताजनक आंकड़ों और चिंताओं के बाद की गई है. डेल ऊना वुएल्टा एसोसिएशन के अनुसार, आठ या नौ साल की उम्र के बच्चे सबसे पहले पोर्न के संपर्क में आते हैं. इसके अलावा, 11 से 13 साल की उम्र के आधे से ज्यादा बच्चे पोर्नोग्राफी देखते हैं. पिछले पांच साल में बच्चों द्वारा किए गए यौन हमलों में 116% की वृद्धि हुई है. एक्सपर्ट्स का तर्क है कि पोर्न का जल्दी संपर्क इस परेशान करने वाली प्रवृत्ति की बड़ी वजह है.

बता दें, स्पेन का डिजिटल वॉलेट बीटा नाबालिगों को ऑनलाइन मौजूद हानिकारक कंटेंट से बचाने में मदद करेगा.