स्पेन में बिकने वाले स्मार्टफोन पर हेल्थ वॉर्निंग दी जाएगी. एक्सपर्ट्स के एक पैनल ने स्पेन सरकार को सलाह दी है कि स्पेन में बेचे जाने वाले स्मार्टफोन पर सिगरेट की पैकेजिंग की तरह ही चेतावनी (स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है) लिखी होनी चाहिए.
स्पेन जल्द ही एक ऐसा कानून बनाने पर भी विचार कर रहा है जिसमें नाबालिगों को ज्यादा स्क्रीन समय और बेकार ऑनलाइन कंटेंट से बचाया जा सके. 50 सदस्यों की समिति ने अपने प्रस्ताव में तीन साल से कम उम्र के बच्चों को डिजिटल डिवाइस से दूर रखने, और 6 साल से कम उम्र के बच्चों को इनका सीमित इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है.
13 साल तक बच्चों को फोन का लिमिटेड एक्सेस
इसके अलावा समिति ने देश के अंदर डॉक्टर्स से मरीजों के इलाज के दौरान उनके स्क्रीनटाइम को पूछने की सलाह भी दी है. 6 से 12 साल के बच्चों को बिना इंटरनेट वाले फोन के इस्तेमाल की परमिशन देने के लिए कहा है. कमिटी ने ये सुझाव भी दिया है कि बच्चों को कम से कम 13 वर्ष की उम्र तक स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के संपर्क में सीमित रखा जाए.
स्पेन में हर 4 में से 1 बच्चा इस्तेमाल करता है फोन
स्पेन के आंकड़े बताते हैं कि हर चार में से एक बच्चे के पास 10 साल की उम्र तक मोबाइल फोन होता है, और 11 साल की उम्र तक आते आते यह संख्या लगभग आधी हो जाती है. फ्रांस ने हाल ही में 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए स्मार्टफोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने और 18 साल की उम्र तक सोशल मीडिया तक पहुंच सीमित करने का प्रस्ताव दिया है.
स्क्रीन पर चेतावनी से जुड़े पॉप-अप मैसेज जारी करें ऐप्स
रिपोर्ट में फोन पर मौजूद ऐप्स के इस्तेमाल के दौरान भी स्वास्थ्य से जुड़ी चेतावनियां दिखाने के लिए कहा है. रिपोर्ट में सरकार से स्मार्टफोन की लत को एक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या घोषित करने की बात भी कही गई है, इसका मकसद स्मार्टफोन के इस्तेमाल से होने वाली समस्याओं का जल्द समाधान करना है.
डॉक्टर्स पूछे स्क्रीन टाइम के सवाल
इसके अलावा सभी उम्र के लोगों के लिए इलाज के दौरान स्क्रीन टाइम और टेक्नॉलजी के इस्तेमाल से जुड़े सवालों के जवाब भी देने होंगे. वहीं एडल्ट्स में डिप्रेशन और एंजायटी से जुड़ी जांच के समय भी ऐसे ही सवाल पूछने के लिए कहा है.