scorecardresearch

दिल्ली में स्टार्टअप महाकुंभ! 3000 से अधिक स्टार्टअप्स और 50 देशों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

इस आयोजन की विशेषता यह है कि इसमें 100 से अधिक स्टार्टअप्स ग्रामीण और कृषि क्षेत्र से जुड़े हैं, जो अपने उत्पाद और सेवाएं लेकर यहां संभावनाओं की तलाश में आए हैं. स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत साल 2016 में हुई थी.

Startup Maha Kumbh in Delhi Startup Maha Kumbh in Delhi
हाइलाइट्स
  • दिल्ली में स्टार्टअप महाकुंभ का भव्य आयोजन

  • 3000 से अधिक स्टार्टअप्स शामिल

राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में स्टार्टअप महाकुंभ 2024 का भव्य शुभारंभ हो गया है. यह आयोजन देशभर के नवाचार और उद्यमिता को मंच देने वाला सबसे बड़ा इवेंट माना जा रहा है. इस तीन दिवसीय महाकुंभ में देश की 3000 से अधिक स्टार्टअप कंपनियों के साथ-साथ 1000 से ज्यादा निवेशकों ने भाग लिया है. खास बात यह है कि 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.

ग्रामीण और कृषि स्टार्टअप्स को भी मंच
इस आयोजन की विशेषता यह है कि इसमें 100 से अधिक स्टार्टअप्स ग्रामीण और कृषि क्षेत्र से जुड़े हैं, जो अपने उत्पाद और सेवाएं लेकर यहां संभावनाओं की तलाश में आए हैं. स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत साल 2016 में हुई थी, और आज भारत में उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) से मान्यता प्राप्त 1.06 लाख से अधिक स्टार्टअप्स सक्रिय हैं. यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.

किचन डिजाइनिंग स्टार्टअप के साथ पहुंचीं लक्ष्मी शर्मा
नोएडा की रहने वाली लक्ष्मी शर्मा ने कमर्शियल किचन डिज़ाइनिंग का स्टार्टअप शुरू किया है. वे इस कार्यक्रम में निवेशकों और संभावित भागीदारों से जुड़ने पहुंची हैं. लक्ष्मी कहती हैं, “हम हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में किचन डिज़ाइनिंग का कार्य करते हैं स्क्रैच से लेकर फाइनल एक्सिक्यूशन तक. इस आयोजन से हमें नए क्लाइंट्स और बाजारों में विस्तार की उम्मीद है.”

सम्बंधित ख़बरें

गली क्रिकेट के लिए लाइव ब्रॉडकास्टिंग स्टार्टअप
दिलचस्प स्टार्टअप्स की सूची में सिद्धार्थ का स्टार्टअप भी शामिल है, जिन्होंने गली क्रिकेट के लाइव प्रसारण के लिए एक विशेष ऑटोमेटेड कैमरा टूल बनाया है. सिद्धार्थ बताते हैं, “जैसे ही कैमरा ऑन होता है, यह खुद बॉल को ट्रैक करता है और बेस्ट एंगल से फुटेज रिकॉर्ड करके उसे तुरंत पब्लिश कर देता है.”

पालतू जानवरों के लिए बनी डायग्नोस्टिक लैब
आंध्र प्रदेश की मोहन शिला ने 'जीनोमिक्स प्राइवेट लिमिटेड' नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया है जो पालतू जानवरों के लिए विशेष डायग्नोस्टिक लैब सेवाएं प्रदान करता है. वह कहती हैं, “मेरे पालतू कुत्ते की मौत गलत डायग्नोसिस के कारण हुई थी. तभी से मैंने ठान लिया कि इस सेक्टर में बदलाव लाना है. आज भी हजारों जानवर बिना सही निदान के जान गंवा देते हैं.”

सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) से भी जुड़े स्टार्टअप
इस महाकुंभ में गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) का विशेष स्टॉल भी लगाया गया है. यहां छोटे उद्यमियों और स्टार्टअप्स को बिचौलियों से मुक्त बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है, साथ ही फंडिंग के अवसर भी दिए जा रहे हैं. जेम के प्रतिनिधियों के मुताबिक अब तक 30,000 से ज्यादा स्टार्टअप्स GeM से जुड़ चुके हैं और कुल मिलाकर 23 लाख से अधिक विक्रेता इस प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं.

जूनागढ़ में केसर आम की पहली खेप बाजार में
इस बीच, गुजरात के जूनागढ़ जिले में केसर आम की पहली खेप बाजार में आ गई है. देश और दुनिया में अपने खास स्वाद और सुगंध के लिए प्रसिद्ध इस आम की पैदावार इस बार जलवायु परिवर्तन की वजह से प्रभावित हो सकती है. गिर सोमनाथ क्षेत्र में 80 प्रतिशत क्षेत्रफल बागवानी पर निर्भर है और वहां 65 से अधिक किस्मों के आम उगाए जाते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण उत्पादन में कमी आ सकती है, लेकिन इससे निपटने के लिए वैज्ञानिक शोध और आधुनिक तकनीकों का सहारा लिया जा रहा है.