फ्रॉड और अकाउंट हैक जैसी खबरों के बीच सभी को डर रहता है कि कहीं उनका एटीएम पासवर्ड से या कार्ड से कोई पैसे ना निकाल ले. ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) एक नया और ज्यादा सुरक्षित फीचर लेकर आया है, जिसकी मदद से आपका अकाउंट और भी सिक्योर हो जायेगा. एसबीआई अब ओटीपी आधारित ऑथेंटिकेशन लेकर आया है. इसमें लोगों को पैसे निकलने के लिए अब ओटीपी की जरूरत पड़ेगी.
फ्रॉड से बचने में मिलेगी मदद
इस नए फीचर से जहां एक ओर ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाया जा सकेगा, वहीं दूसरी ओर ये उपयोग में सुविधाजनक भी है और पुराने किसी भी मेथड से ज्यादा सुरक्षित भी. इसकी मदद से कोई भी आपके अकाउंट से फ्रॉड करके पैसे नहीं निकाल सकेगा. दरअसल, ये ओटीपी वाला सिस्टम 2020 में सबसे पहले सामने आया था. इसे लाने के पीछे का उद्देश्य ऐसे ट्रांजेक्शन को कम करना था जो ऑथोराइज़्ड नहीं है.
अब, भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी एटीएम सेवाओं के माध्यम से पैसे निकलने के लिए और भी सुरक्षित सिस्टम बना दिया है.
कैसे निकाल सकेंगे ओटीपी से पैसे
-अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम पर जाएं
-एटीएम डिस्प्ले एक ओटीपी विंडो दिखाएगा
-लेनदेन को पूरा करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है उसे दर्ज करें
-अब आपका कैश निकल जाएगा
आपको बता दें, ये ओटीपी ग्राहक के उस मोबाइल नंबर पर मिलेगा जो बैंक में रजिस्टर्ड है.
क्या दूसरे एटीएम कार्ड पर भी होगा लागू?
ध्यान रहे कि ये सुविधा उन ट्रांजेक्शन पर लागू नहीं होगी जहां एक एसबीआई कार्डधारक एक अलग बैंक के एटीएम से पैसे निकालता है. इस फीचर का इस्तेमाल आप तभी कर सकेंगे जब आपके पास अकाउंट और एटीएम दोनों एसबीआई के होंगे और तब पैसे निकल रहे होंगे.