scorecardresearch

चोरी हुए फोन को तुंरत ढूंढना अब होगा आसान, छात्राओं ने किया कमाल

मोबाइल चोरी हो जाना अपने आप में बड़ी परेशानी होती है, मोबाइल चोरी हो जाए या गुम जाए तो बहुत सारे काम रुक जाते हैं. लेकिन अब इसकी नौबत नहीं आएगी.

Students develop tool for quick recovery of stolen phones Students develop tool for quick recovery of stolen phones
हाइलाइट्स
  • इस वेब पोर्टल का नाम vzmmobiletracker.in है

  • इसे तीन छात्राओं ने मिल कर बनाया है

कहते हैं कि आज के दौर में तकनीक से बड़ा कोई नहीं है. लेकिन क्या हो अगर कोई ऐसी तकनीक हो जिससे खोया हुआ सामान भी आपको वापस निल जाए. सामान भी ऐसा जिसमें आपकी दुनिया बसती हों... जी हां , बात मोबाइल पोन की कर रहे हैं. दरअसल विशाखापत्तनम विजयनगरम जिले में आंध्र प्रदेश पुलिस (एपीपी) ने आईटी के छात्रों के साथ मिलकर ऐसी तकनीक बना डाली है जिससे आपका खोया हुआ मोबाइल फोन वापस मिल सकता है. इस वेब पोर्टल का नाम vzmmobiletracker.in है. और इसे बनाया है विग्नन इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग फॉर वुमन छात्रा अदारी दीपिका, जामी चांदिनी, पलादुगुला उमा श्रीराम्या और उप्पला लिखिता ने. इसे बनाने में सहायक प्रोफेसर नेताजी गांधी ने उनकी मदद की है. 


विजयनगरम डीएसपी दीपिका ने कहा, “हमारे पास गुम हुए मोबाइल का पता लगाने के लिए अब उन्नत तकनीक है.  डीएसपी दीपिका ने कहा कि हम इंजीनियरिंग की उन छात्राओं को बधाई देते हैं जिन्होंने इस टूल को बनाने में हमारी मदद की. इस वेब पोर्टल की मदद से पिछले कुछ दिनों में, हमने 16.45 लाख रुपये के 103 लापता मोबाइलों को सफलतापूर्वक बरामद किया है. 

पुलिस विभाग पहले खोए हुए मोबाइल को ट्रैक करने के लिए पुराने तौर-तरीकों को आजमाता था. ऐसे में मोबाइल को ट्रेस करने में काफी समय भी लगता था.  लेकिन अब साइंस की बदौलत खोए हुए मोबाइल को ट्रेस करना और भी आसान हो गया है. 

डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक ये वेब-पोर्टल केवल विजयनगरम जिले के लिए डिज़ाइन किया गया है क्योंकि बैंड की चौड़ाई जिले तक सीमित है. लोगों को खोए हुए मोबाइल का पता लगाने के लिए मोबाइल फोन का IMEI नंबर याद रखने या मोबाइल डिवाइस पर GPS एक्टिव रखने की भी जरूरत नहीं है.  

इस तकनीक के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस विभाग  ने कहा कि  “हम इस तकनीक को किसी भी जिला पुलिस विभाग को बांट सकते हैं.  हमें हर नए जिले के लिए बैंड की चौड़ाई और प्रौद्योगिकी की  दूसरी खूबियों को बदलना होगा, जिससे ये काम और आसान हो जाए.