Tecno Pop 5 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया हैं. बुधवार यानी आज लॉन्च किया गया Tecno Pop 5 Pro, 12 जनवरी को Tecno Pop 5 LTE के लॉन्च के बाद, देश में कंपनी की किफायती पॉप सीरीज़ का लेटेस्ट वर्जन है. स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले है. Tecno Pop 5 Pro 6,000mAh की बैटरी से लैस है और इसमें 8-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है.
खास बात यह है कि इस हैंडसेट में 14 लॉकल भाषाओं के लिए समर्थन है, Splash Resistance के लिए IPX2 रेटिंग की सुविधा है, और टॉप पर कंपनी की HiOS स्किन के साथ Android 11 Go वर्जन पर चलता है.
भारत में Tecno Pop 5 Pro की कीमत
भारत में Tecno Pop 5 Pro के सिंगल 3GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज वर्जन के लिए 8,499 है. Tecno के अनुसार, स्मार्टफोन डीपसी लस्टर, आइस ब्लू में बेचा जाएगा और रिटेल शॉप्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. Tecno Pop 5 Pro को कंपनी की वेबसाइट या Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट किया जाना बाकी है.
Tecno Pop 5 Pro स्पेसिफिकेशंस
डुअल-सिम टेक्नो पॉप 5 प्रो एंड्रॉइड 11 गो एडिशन पर आधारित HiOS 7.6 पर चलता है. यह स्मार्टफोन 6.52 इंच के एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले से लैस है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 269ppi है और अधिकतम ब्राइटनेस 480 निट्स है. कंपनी के अनुसार, हाल ही में लॉन्च किए गए Tecno Pop 5 Pro में डिस्प्ले 120Hz के टच सैंपलिंग रेट को 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ सपोर्ट करता है.
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: फिलहाल कंपनी ने चिपसेट के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन, इस हैंडसेट में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज है. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है.
बैटरी: फोन में 6000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है. फोन बैटरी लैब फीचर और अल्ट्रा पावर सेविंग मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है.
ये भी पढ़ें: