scorecardresearch

Twitter के नए Boss बने Elon Musk, 44 बिलियन डॉलर में खरीदी सोशल साइट

सोमवार को इसके लिए सोशल साइट के बोर्ड ने ट्विटर शेयरहोल्डर्स को लेनदेन की सिफारिश को लेकर मीटिंग बुलाई थी. हालांकि कहा जा रहा था कि ये डील ट्विटर ठुकरा देगा, लेकिन ट्विटर ने देर रात कन्फर्म करते हुए इसकी जानकारी दे दी है.

Elon Musk Elon Musk

टेस्‍ला कंपनी के सीईओ एलन मस्‍क अब ट्विटर के नए बॉस हो गए हैं. एलन मस्‍क ने जो ऑफर दिया था ट्विटर ने उसे मान लिया है.  मंगलवार को ट्विटर ने 44 बिलियन डॉलर के सौदे की घोषणा कर दी है. एलन ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है. 

आपको बताते चलें कि एलन मस्क ने ट्विटर के सामने प्रति शेयर की कीमत 54.20 डॉलर पेश की थी. टेस्‍ला के सीईओ ने 43 बिलियन डॉलर को अपनी बेस्ट और फाइनल डील बताया था. पर अब फाइनल डील 44 बिलियन डॉलर में हुई है.

बता दें, सोमवार को इसके लिए सोशल साइट के बोर्ड ने ट्विटर शेयरहोल्डर्स को लेनदेन की सिफारिश को लेकर मीटिंग बुलाई थी. हालांकि कहा जा रहा था कि ये डील ट्विटर ठुकरा देगा, लेकिन ट्विटर ने देर रात कन्फर्म करते हुए इसकी जानकारी दे दी है.