scorecardresearch

Twitter New Feature: नया फीचर लॉन्च करने जा रहा ट्विटर, गुमराह करने वाले ट्वीट कर सकेंगे फ्लैग

कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर गलत सूचना को कम करने के प्रयास के तहत पिछले साल अगस्त में नए फीचर का पायलट टेस्ट शुरू किया था. सबसे पहले इसे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया में टेस्ट किया गया था.

ट्विटर के नए फीचर से गलत सूचना को रोकने में मदद मिलेगी ट्विटर के नए फीचर से गलत सूचना को रोकने में मदद मिलेगी
हाइलाइट्स
  • नए फीचर से ट्विटर पर गलत सूचना को रोकने में मदद मिलेगी

  • ट्विटर को अब तक यूजर से तीन मिलियन रिपोर्ट मिली है

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर एक और नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है. नए फीचर में यूजर को गुमराह करने वाले ट्वीट को फ्लैग करने की सुविधा होगी. वर्तमान में ब्राजील, स्पेन और फिलीपिंस में यूजर को यह सुविधा मिलेगी. 

गलत सूचना को रोकने की कोशिश
कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर गलत सूचना को कम करने के प्रयास के तहत पिछले साल अगस्त में नए फीचर का पायलट टेस्ट शुरू किया था. सबसे पहले इसे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया में टेस्ट किया गया था.

 

ट्विटर के मिली 3 मिलियन रिपोर्ट
ट्विटर की तरफ से यह जानकारी दी गई कि जब पहली बार इसकी घोषणा की गई तब से यूजर की तरफ से 3 मिलियन रिपोर्ट मिली है. यूजर्स ने इसका इस्तेमाल वैसे ट्वीट को फ्लैग करने के लिए किया जिसके बारे में उनका मानना है कि वह ट्वीट नीतियों का उल्लंघन है.

ट्विटर ने पिछले साल बर्डवॉच(Birdwatch) नाम से एक और कार्यक्रम शुरू किया था. यह प्रतिभागियों को नोट्स लिखने और भ्रामक ट्वीट्स के लिए और जानकारी प्रदान करने की सुविधा देता है. वैसे नोट्स एक अलग वेबसाइट पर रखे जाते हैं.