scorecardresearch

Twitter के CEO पराग अग्रवाल के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, इतने दिनों के लिए लेंगे paternity leave

पराग अग्रवाल दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं. इस मौके पर पराग कुछ हफ्ते की paternity leave लेंगे. पराग भारतीय मूल के हैं, उनका जन्म राजस्थान के बाड़मेर में हुआ था . फिलहाल पराग अपनी फैमिली के साथ अमेरिका में रहते हैं.

पराग अग्रवाल और विनीता अग्रवाल पराग अग्रवाल और विनीता अग्रवाल
हाइलाइट्स
  • दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं पराग अग्रवाल

  • पराग अपने दूसरे बच्चे के जन्म पर paternity leave ले रहे हैं.

ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. ट्व‍िटर की तरफ से यह जानकारी दी गई है. पराग अपने दूसरे बच्चे के जन्म पर पितृत्व अवकाश (paternity leave) ले रहे हैं. ट्व‍िटर की तरफ से बताया गया है कि 'पराग कुछ हफ्ते के लिए के लिए paternity leave पर जा रहे हैं.'

बता दें कि 29 नवंबर 2021 को  पराग अग्रवाल को ट्विटर के नए सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था. पराग अग्रवाल भारतीय मूल के हैं. इसलिए लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जरूर जानना चाहेंगे.  

राजस्थान के रहने वाले हैं पराग

पराग का जन्म राजस्थान के बाड़मेर में 21 मई 1984 को हुआ था. पराग के पिता राम गोपाल अग्रवाल 2011 में BARC से रिटायर हुए थे वहीं मां शशि प्रोफेसर के पद से रिटायर हुईं हैं. पराग की पत्नी वीनिता अग्रवाल स्टेनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन में प्रोफेसर हैं. पराग की बहन कुणाल वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में फैकल्टी मेंबर हैं. पराग के माता-पिता मुंबई के थाणे में रहते हैं. पराग अपनी पत्नी विनीता और बेटे अंश के साथ अमेरिका में रहते हैं.

कौन हैं पराग अग्रवाल की पत्नी

विनीता के सोशल मीडिया प्रोफाइल से पता चलता है कि वो स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन में फिजीशियन और असिस्टेंट क्लिनिकल प्रोफेसर के तौर पर काम कर रही हैं. इससे पहले वह विनीता अग्रवाल कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर की पोस्ट पर रहीं हैं. विनीता ने स्टैनफोर्ड और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की है. वीनिता ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से अपनी पीएचडी कंप्लीट की है. 

पराग ने रोमांटिक अंदाज में किया था पत्नी को प्रपोज

पराग ने विनीता को न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क के वैग्नर कोव में शादी के लिए प्रपोज किया था. ये जगह दुन‍िया की सबसे रोमांटिग जगहों में से एक मानी जाती है. फोटो को शेयर करते हुए पराग ने लिखा था, "उसने हां कह दिया है." इसके बाद दोनों ने भारत आकर जयपुर के मशहूर अम्बर विलास में शादी की. 

ट्विटर का सीईओ बनने के बाद बदली पराग की जिंदगी
ट्विटर का सीईओ बनने से पहले पराग सोशल मीडिया की चर्चा से थोड़ा दूर ही थे लेकिन सीईओ बनने के बाद पराग की तरफ सबका ध्यान गया. सोशल मीडिया पर पराग के बारे में खूब बातें होने लगी. लेकिन ये बात जानने लायक है कि पराग यूं ही ट्विटर का सीईओ नहीं बने, पराग की जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव आए. जब पराग की पैदाइश होने वाली थी तब पराग के पिता मुंबई के बीएमआरसी में कार्यरत थे. पराग के पिता राम गोपाल अग्रवाल की आर्थिक हालात उतनी अच्छी नहीं थी इस वजह से उन्होंने पत्नी की डिलीवरी के लिए उन्हें अपने माता-पिता के पास राजस्थान भेज दिया और जेएलएन अस्पताल में पराग का जन्म हुआ. 

आज 37 साल के पराग की नेट वर्थ 1.5 मिलियन डॉलर के करीब है. लेकिन वे बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनका परिवार पहले किराए के मकान में रहता था वहीं आज पराग एक कामयाब इंसान हैं. 

ये भी पढ़ें