scorecardresearch

UIDAI की सलाह, बाजार से न प्रिंट करवाएं अपना आधार कार्ड, 50 रु. में करें Aadhaar PVC Card ऑर्डर

आधार पीवीसी कार्ड दूसरे आधार कार्ड से काफी अलग होता है. ये कई सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आता है. इस कार्ड में सुरक्षित क्यूआर कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट, इमेज, जारी करने और प्रिंट की तारीख, गिलोचे पैटर्न और आधार लोगो लगा होता है.

AADHAAR CARD AADHAAR CARD
हाइलाइट्स
  • एटीएम जितना मजबूत है पीवीसी कार्ड

  • आप 50 रुपये का भुगतान करके आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं

आधार कार्ड के गुम हो जाने पर हम अक्सर बाहर से इसे प्रिंट करवा लेते हैं. लेकिन अब यूआईडीएआई (UIDAI) ने इसे लेकर सभी को चेतावनी दी है. यूआईडीएआई ने कहा कि खुले बाजार से आधार पीवीसी कॉपी का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. इसका कारण है कि प्रिंट हुए पीवीसी कार्ड में किसी भी तरह के सिक्योरिटी फीचर्स नहीं होते हैं और इसीलिए बाजार से प्रिंट कराई आधार कॉपी नहीं बनवानी चाहिए. यूआईडीएआई ने अपने ट्वीट में इसकी जानकारी दी है. 

50 रुपये में करें अपना पीवीसी कार्ड ऑर्डर 

आधार पीवीसी कार्ड को लेकर ट्वीट करते हुए यूआईडीएआई ने लिखा, “हम खुले बाजार से आधार पीवीसी कॉपी के उपयोग की सलाह नहीं देते हैं, क्योंकि उनमें कोई सिक्योरिटी फीचर्स नहीं होते हैं. आप 50 रुपये (जीएसटी और स्पीड पोस्ट टैक्स सहित) का भुगतान करके आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं.”

यूआईडीएआई ने ऑर्डर करने के लिए लिंक देते हुए लिखा, “अगर किसी को ये चाहिए तो 50 रुपये देकर आधार को सरकारी एजेंसी से ऑर्डर कर सकते हैं. ऑर्डर करने के लिए ग्राहक इस लिंक की सहायता ले सकते हैं.”

आपका आधार कार्ड जा सकता है गलत हाथों में 

यूआईडीएआई ने एक और ट्वीट में लिखा कि खुले बाजार से प्रिंट कराते हुए प्लास्टिक कार्ड में सिक्योरिटी फीचर्स नहीं होते हैं. अभी तक ज्यादातर लोग आधार कार्ड को वेबसाइट से डाउनलोड करके बाजार से लैमिनेट करवा लेते हैं, इसमें कोई सिक्योरिटी फीचर्स नहीं होते हैं. इसी से बचने के लिए यूआईडीएआई ने सरकारी एजेंसी से ऑर्डर कर उसी से स्मार्ट कार्ड बनवाने की सलाह दी है.

आधार पीवीसी के फीचर्स 

आधार पीवीसी कार्ड दूसरे आधार कार्ड से काफी अलग होता है. ये कई सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आता है. इस कार्ड में सुरक्षित क्यूआर कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट, इमेज, जारी करने और प्रिंट की तारीख, गिलोचे पैटर्न (Guilloche Pattern), आधार लोगो लगा होता है.

एटीएम जितना मजबूत है पीवीसी कार्ड 

पॉलीविनाइल क्लोराइड यानि पीवीसी की सबसे खास बात यह है कि ये एकदम एटीएम कार्ड के जैसा दिखाई देता है. ये एटीएम जितना ही मजबूत होता है. ये पहले से ही लेमिनेटिड होता है और इसीलिए इसके जल्दी खराब होने की भी गुंजाईश नहीं रहती है. ये एक वेदर प्रूफ कार्ड है. इसकी मदद से आप कहीं भी अपना आइडेंटिटी वेरिफिकेशन चंद सेकंड में ऑनलाइन करवा सकते हैं.