scorecardresearch

देश में लॉन्च हुई पहली ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार Toyota Mirai, जल्द ही सड़कों पर भी भरेगी फर्राटा 

इस कार ने एक ही टैंक में 1359 किलोमीटर की दूरी तय की थी. ये दुनिया की सबसे ग्रीन कार बन गई है. साथ ही हाइड्रोजन को भी इसमें फिर से भरने में कम समय लगता है. इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसी है जो जीरो टेल पाइप एमिट करती है.

Toyota Mirai (Credit: Toyota) Toyota Mirai (Credit: Toyota)
हाइलाइट्स
  • पूरी तरह से सेफ है कार 

  • इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसी खासियत 

जल्द ही भारत की सड़कों पर ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाली कारें दौड़ेंगी. बुधवार को देश की पहली ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली कार टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) लॉन्च की गई है. ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इसे लॉन्च किया है. बता दें, इस कार को टोयोटा और किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar) ने मिलकर तैयार किया है. ये एक तरह का पायलट प्रोजेक्ट है.  

पूरी तरह से सेफ है कार 

आपको बता दें, टोयोटा मिराई में तीन हाइड्रोजन सिलिंडर लगे हैं. ये लोगों की सेफ्टी से लिए लगाए गए हैं. ये सिलेंडर बुलेट प्रूफ हैं, जिससे लोगों को किसी भी तरह का कोई डैमेज नहीं होगा. कार की सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा गया है. इसके साथ, अगर किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो कार में लगे सेंसर्स पूरे सिस्टम को बंद कर देते हैं.

इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसी खासियत 

इस कार की सबसे बड़ी खासियत है कि ये दूसरी सभी कारों से एकदम अलग है. यूनिक टेक्नोलॉजी बेस्ड ये कार गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है. इस कार ने एक ही टैंक में 1359 किलोमीटर की दूरी तय की थी. ये दुनिया की सबसे ग्रीन कार बन गई है. टोयोटा मिराई का एक टैंक पर 650 किमी का ईपीए-सर्टिफाइड  माइलेज है. साथ ही हाइड्रोजन को भी फिर से भरने में कम समय लगता है. इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसी है जो जीरो टेल पाइप एमिट करती है.

लोगों को जागरूक करना है पायलट प्रोजेक्ट का उद्देश्य 

दरअसल, इस पायलट प्रोजेक्ट का उद्देश्य हाइड्रोजन, एफसीईवी टेक्नोलॉजी के बारे में जागरूकता फैलाना और भारत के लिए हाइड्रोजन बेस्ड सोसाइटी का समर्थन करना है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल इंडस्ट्री का भविष्य है. बड़ी कारों, बसों, ट्रकों, जहाजों और ट्रेनों के लिए ये सबसे बेस्ट है. प्रोजेक्ट लॉन्च करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वह खुद टोयोटा मिराई का उपयोग शुरू करेंगे. बता दें, फरीदाबाद से इंडियन ऑयल ने इसके लिए ग्रीन हाइड्रोजन की आपूर्ति करने का आश्वासन भी दिया है.