scorecardresearch

यूपी के इस गांव के बच्चों ने केवल 2 हजार में तैयार किया अनोखा AI रोबोट...बिना थके घंटों कर सकता है काम

महराजगंज जिले के भिटौली क्षेत्र के धर्मपुर स्थित होप क्लासेस के छात्रों ने गजब का कारनामा किया है. इन बच्चों ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर काम करता है.

AI robot AI robot
हाइलाइट्स
  • कम बजट में तैयार किया रोबोट

  • सिर्फ 2 हजार के खर्च में बना डाला रोबोट

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के भिटौली स्थित होप क्लासेस के बच्चों ने एक ऐसा रोबोट बनाया है. जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फीचर से लैस है. इस रोबोट को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. इन बच्चों को इस एआई रोबोट के लिए हर तरफ तारीफ मिल रही है. इन बच्चों ने इस रोबोट को बहुत ही कम बजट में तैयार किया है.

कम बजट में तैयार किया रोबोट
महराजगंज जिले के भिटौली क्षेत्र के धर्मपुर स्थित होप क्लासेस के छात्रों ने गजब का कारनामा किया है. इन बच्चों ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर काम करता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की टेक्नोलॉजी से लैस होने की वजह से यह रोबोट पहले खुद सीखता है, समझता है और फिर उससे पूछे गए सवालों के अनुरूप सही जवाब भी देता है. रोबोट को बनाने के बाद से ही होप क्लासेस के इन बच्चों की खूब चर्चा हो रही है. यह बच्चे पूरी तरह से एक ग्रामीण परिवेश से आते हैं और यहां पर अपनी पढ़ाई लिखाई करते हैं. इसमें खास बात यह है कि इन बच्चों ने बहुत ही कम पैसे में इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की टेक्नोलॉजी से लैस इस रोबोट को तैयार किया है.

इंसानों की तरह करता है व्यवहार लेकिन कभी थकता नहीं है
यह रोबोट इंसानों की तरह व्यवहार तो करता है पर कभी थकता नहीं है. आज के समय में हर क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग हो रहा है और इसकी चर्चा भी खूब हो रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसकी सहायता से कोई भी मशीन इंसानों की तरह सोच सकती है समझ सकती है और इसके साथ ही इसके आधार पर रिस्पांस भी कर सकती है. आज के मॉडर्न टेक्नोलॉजी की बात करें तो शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र होगा जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग नहीं हो रहा होगा.

सिर्फ 2 हजार के खर्च में बना डाला रोबोट
होप क्लासेस के बच्चों ने गुड न्यूज टुडे के साथ बातचीत के दौरान बताया कि इस रोबोट को होप क्लासेस के एडमिनिस्ट्रेशन के सहयोग से बनाया गया है. इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फीचर से लैस इस रोबोट को बनाने में सिर्फ 1800 से 2000 का ही खर्च आया है.

बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा
इस एआई रोबोट की बात करें तो यह रोबोट किसी भी प्रश्न का जवाब भी देता है और इसके साथ ही बच्चों ने बताया कि आने वाले समय में इस रोबोट में बहुत सारे इंप्रूवमेंट की भी संभावनाएं हैं. उन्होंने बताया कि इस रोबोट के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में मदद मिलेगी और बच्चों को इससे काफी कुछ सीखने को मिलेगा. जिले के होप क्लासेस के बच्चों ने जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले रोबोट को बनाया है वह सच में सराहनीय है.

इन बच्चों ने यह साबित कर दिया है कि कम संसाधनों में भी यदि कुछ करने का जुनून हो तो किया जा सकता है. इन बच्चों ने जो रोबोट बनाया है उसे आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव की संभावनाएं तो हैं ही इसके साथ ही इन बच्चों से सीख लेते हुए बहुत से बच्चे भी ऐसे कार्य करने के लिए उत्साहित होंगे जो एक सकारात्मक पहल होगी.

-अमितेश त्रिपाठी की रिपोर्ट