अगर आप अगले कुछ दिनों में कोई स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो हमारी सलाह है कि अभी कुछ दिन और रूक जाएं. दरअसल मार्च महीने में कई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च होने जा रहे हं. इस लिस्ट में Nothing Phone (2a), Samsung Galaxy A55 5G, Realme 12+ 5G समेत और भी कई स्मार्टफोन शामिल हैं. जिनके बारे में हम यहां पर बता रहे हैं. आइये जानते हैं मार्च में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में.
मार्च 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन (Upcoming Smartphones in March 2024 in India)
Nothing Phone (2a)
Nothing Phone अपना नया मॉडल लॉन्च करने जा रहा है. जिसका नाम Nothing Phone (2a) है. नथिंग का ये नया स्मार्टफोन 5 मार्च को लॉन्च होगा. Nothing Phone (2a) में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. वहीं, इसमें Mediatek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर हो सकता है. इसमें Android 14 देखने को मिल सकता है जो Nothing OS 2.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोन के कैमरे की बात करें, तो इसके पीछे की तरफ 50MP के दो ड्यूअल कैमरा और सेल्फी लेने के लिए 16MP का कैमरा देखने को मिलेगा. Nothing Phone (2a) को देर तक इस्तेमाल करने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी जा सकती है. Nothing Phone (2a) की कीमत 23,000 से 25000 रुपये हो सकती है.
Samsung Galaxy A55 5G
Samsung के इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट अभी तक जारी नहीं की गई है, लेकिन यह मार्ट को आखिरी सप्ताह में लॉन्च हो सकता है. Samsung Galaxy A55 5G एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होने वाला है. ये 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल सुपर AMOLED HDR10+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है. फोन के पीछे की तरफ 50MP+12MP+5MP के तीन कैमरे देखने को मिल सकते हैं. वहीं, सेल्फी लेने के लिए 32MP का कैमरा हो सकता है. Samsung Galaxy A55 5G इन-हाउस Exynos 1480 SoC द्वारा पर रन करेगा. सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी हो सकती है. अभी तक फोन की कीमत क्या होगी इसकी घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रूमर्स के मुताबिक यह फोन 35,000 हजार से 40,000 हजार तक हो सकती है.
Realme 12+ 5G
हाल ही में रियमी ने Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जो प्रीमियम कैटेगरी के स्मार्टफोन है. इनके बाद अब कंपनी मिड-रेंज में Realme 12+ 5G को लाने जा रही है. जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-inch FHD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा. इसमें MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है, Realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा. वहीं, इसके पीछे की तरफ 50MP+8MP+2MP का कैमरा देखने को मिलेगा और आगे की तरफ 16MP का कैमरा देखने को मिलेगा. ये फोन 5000 mAh की बैटरी दी गई है. Realme 12 Pro 5G की कीमत 19,999 रुपये हो सकती है. ये स्मार्टफोन 6 मार्च को लॉन्च होगा.
Xiaomi 14
Xiaomi 14 सीरीज का यह स्मार्टफोन 7 मार्च को लॉन्च को लॉन्च होने वाला है. चीनी कंपनी शाओमी का यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.36 इंच के LTPO OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है. शाओमी का यह स्मार्टपोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पर रन करता है. इस फोन के पीछे की तरफ 50MP+50MP+50 MP का कैमरा और आगे की तरफ 32MP का कैमरा दिया गया है. फोन में 90W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,610mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन को कंपनी पहले ही चीन में लॉन्च कर चुकी है.
Vivo V30 Pro
वीवो ने अपने इस स्मार्टफोन को हाल ही में फ्लिपकार्ट पर लाइव किया है. आने वाले समय में Vivo V30 सीरीज कभी लॉन्च हो सकती है. इसमें रिफ्रेस रेट 120Hz 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो 6.78-inch AMOLED स्क्रीन के साथ आता है. इसमें MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है. इसके कैमरे की बात करें तो फोन के पीछे की तरफ 50MP+50MP+2MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी लेने के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है. इसमें 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. Vivo V30 Pro की कीमत 40,000 से 45,000 रुपये तक हो सकती है.