पूरी दुनिया अब इंटरनेट युग में जी रही है. जहां एक तरफ़ हर हाथ में स्मार्टफोन है और उस स्मार्टफोन में इंटरनेट का होना सब से जरूरी है. इंटरनेट के इस युग में शॉपिंग से लेकर बिजली का बिल भरना हो, फल-सब्जी मंगाने हों या दवाएं, टिकट बुक करने जैसे सभी जरूरी काम अब बस एक टच में स्मार्टफोन से हो जाते हैं. ऐसे में इस आधुनिक युग में सोशल मीडिया भी हर किसी की ज़रूरत है. जहां हर कोई ज़िंदगी का हर एक पल, हर खुशी, हर गम सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहता है.
ऐसे में लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आजकल स्मार्टफोन में नए और अनोखे एप्लिकेशन देखे जाते हैं जो तरह-तरह के काम में आते हैं. कुछ ऐप्लिकेशन जहां हमें नए-नए लोगों से मिलवाते है तो कुछ हमें नौकरी ढूंढ़ने में मदद करते हैं.सरकार भी डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया को काफी बढ़ावा दे रही है. ऐसे में मेक इन इंडिया के तहत मुंबई में रहने वाले सचिन शुक्ला ने एक ऐसा एप्लिकेशन बनाया है जो लोगों को एक दूसरे के साथ कनेक्ट तो करता है साथ ही एप्लिकेशन के जरिए पॉजिटिविटी भी फैलाता है.
UPDEED ऐप के जरिए शेयर कर सकते हैं अपने पॉजिटिव काम
मुंबई के सचिन शुक्ला ने समाज में पॉजिटिवटी फैलाने के लिए एक खास तरह का मोबाइल ऐप बनाया है. जिसमें लोग एक दूसरे के साथ जुड़कर,अपने जीवन से जुड़े सकारात्मक पहलू को शेयर कर सकते हैं. इसमें एक दूसरे की प्रशंसा करने के लिए खास स्पेस दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ सकें. ये ऐप लोगों को नौकरी खोजने में भी मदद करेगा.
UPDEED एप्लिकेशन एक ऐसा ऐप है जिसके जरिए आप जो सकारात्मक काम कर रहे है उसे शेयर कर सकते हैं और उसे लोगों तक पहुंचा सकते हैं. इस एप्लिकेशन की ख़ास बात यह है इस ऐप में लोगों को एप्रीशिएट करने के लिए एक खास स्पेस बनायी गयी है. यह एप्लिकेशन समाज में पॉजिटिविटी फैलाने के लिहाज से लोगों के लिए एक अलग और नया एप्लिकेशन है.