scorecardresearch

Vivo ने लॉन्च किया Dual Selfie Camera वाला 5G फोन, जानें क्या है इसकी खासियत

इन फोनों को आप फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे. Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G 5 जनवरी से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं. Vivo V23 5G 19 जनवरी से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, जबकि Vivo V23 Pro 5G 5, 13 जनवरी से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. 

Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G
हाइलाइट्स
  • 12 जीबी रैम के साथ आएगा ये फोन

  • 13 जनवरी से बाजार में उपलब्ध होंगे फोन

Vivo आज अपने दो नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर रहा है. दरअसल ये दोनों फोन Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G आज भारत में लॉन्च हो रहे हैं. दरअसल इन phones की खासियत ये है कि ये Fluorite glass पैनल के साथ आते हैं, जिसको लेकर ऐसा माना जा रहा है कि  बैक पैनल धूप में अपना रंग बदल सकते हैं. यानी की अगर इन पैनल पर यूवी किरणें पड़ेंगी तो ये अपना रंग बदलेंगे.

12 जीबी रैम के साथ आएगा ये फोन
वीवो वी 23 5जी और वीवो वी23 प्रो 5जी मीडियाटेक डाइमेंशन 920 और डाइमेंशन 1200 एसओसी से लैस है, इसमें 12 जीबी तक रैम दिया गया है. वीवो के दो स्मार्टफोन में 5जी कनेक्टिविटी, फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ डुअल सेल्फी कैमरे के साथ आते है.

दो साइज वेरिएंट में उपलब्ध होंगे फोन
वैनिला वीवो वी 23 5जी के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 29,990 रुपये है. इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 34,990 रुपये है. वीवो वी23 प्रो 5जी 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ 38,990 रुपये में उपलब्ध होगा, वहीं इसका 12GB + 256GB स्टोरेज वैरिएंट 43,990 रुपये में उपलब्ध होगा. वीवो के दो स्मार्टफोन स्टारडस्ट ब्लैक और सनशाइन गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं.

13 जनवरी से बाजार में उपलब्ध होंगे फोन
इन फोनों को आप फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे. Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G 5 जनवरी से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं. Vivo V23 5G 19 जनवरी से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, जबकि Vivo V23 Pro 5G 5, 13 जनवरी से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. 

एंड्रॉयड 12 के साथ आएगा ये फोन
डुअल-सिम (नैनो) वीवो वी 23 5जी एंड्रॉयड 12 से लैस होगा. इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले (AMOLED Display) होगा. यह मीडियाटेक डाइमेंशन 920 SoC द्वारा संचालित है. जिसमें 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है. ऑप्टिक्स के लिए, इसमें f/1.89 अपर्चर लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है. अपफ्रंट में, इसमें f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.28 अपर्चर लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है.