scorecardresearch

VLC Media Player Unbanned in India: वीएलसी पर लगे बैन को सरकार ने हटाया, जानिए क्या है पीछे की वजह और कैसे कर पाएंगे डाउनलोड

VLC Media Player को भारत के यूजर्स अब डाउनलोड कर पाएंगे। कुछ महीने पहले वीएलसी पर लगे बैन को सरकार ने हटा दिया है. ऐसे में आपको हम बताते हैं कि कहां से आप इसे डाउनलोड कर पाएंगे और क्यों बैन लगाया गया था,

VLC Media Player Unbanned in India VLC Media Player Unbanned in India
हाइलाइट्स
  • करीबन 73 मिलियन लोग कर चुके हैं डाउनलोड

  • फरवरी 2022 में हुआ था बैन

VLC Media Player की भारत में वापसी हो गई है. या यूं कहें कि वीएलसी मीडिया प्लेयर पर भारत में लगे बैन को हटा दिया गया है. इसी साल फरवरी 2022 में इस पॉपुलर मीडिया प्लेयर पर सरकार ने बैन लगाया था. करीब 6 महीने के बाद यूजर्स फिर से इसे डाउनलोड कर पाएंगे। ऐसे में हम समझते हैं कि ये VLC Media Player क्या है और बैन लगाने की वजह क्या थी और कैसे इस पर से बैन हटा.

VLC Media Player  क्या है ?

VLC Media Player एक तरह का वीडियो प्लेयर या यह कह लें कि एक सॉफ्टवेयर है जो कि हमारे कंप्यूटर के वीडियो को प्ले करने में मदद करता है. इसकी खासियत यह है कि यह लगभग वीडियो के सारे फॉर्मेट को प्ले करता कर सकता है. इसके अलावा चलते हुए वीडियो को रिकॉर्ड करने से लेकर कई कमाल के फीचर इस प्लेयर में हैं. अगर बात इसके डाउनलोड करने की करें तो  VideoLan की वेबसाइट से इसे डाउनलोड किया जा सकता है. कंपनी के अनुसार इस मीडिया प्लेयर को अब तक करीबन 73 मिलियन लोग डाउनलोड कर चुके हैं.  

क्यों लगा था बैन ?

बैन की वजह भारत सरकार की तरफ से साफ़ नहीं है. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस सॉफ्टवेयर को बैन करने के पीछे की वजह यह बताया गया कि इसका इस्तेमाल हैकिंग ग्रुप द्वारा साइबर हमलों के लिए किया गया था. जब यह मीडिया प्लेयर बैन था तो इसके वेबसाइट पर आईटी एक्ट के तहत बैन हुआ मैसेज लिखकर आ रहा था.

VLC ने सरकार को भेजा था नोटिस

कंपनी ने इसी साल अक्टूबर में भारत सरकार को लीगल नोटिस भेज कर जवाब माँगा था कि आखिर इसे बैन क्यों किया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने नोटिस में यह कहा था कि अगर सरकार सही जवाब नहीं देती है तो वो आगे की कार्रवाई करेगी. बता दें कि भारत सरकार इस सॉफ्टवेयर को डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव के तहत प्रमोट भी कर चुकी है.