scorecardresearch

Aadhaar Update: अपने क्षेत्र में नहीं ढूंढ पा रहे हैं आधार सेंटर? इस प्रोसेस को फॉलो करके करें लोकेट 

अगर आप भी आधार अपडेट करवाने या इससे जुड़ा कोई काम करवाने का सोच रहे हैं तो आसानी से आधार एनरोलमेंट सेंटर ट्रैक कर सकेंगे. इसकी सुविधा UIDAI ने दी हुई है.

Aadhaar Card Aadhaar Card
हाइलाइट्स
  • आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है

  • इससे पहले किया गया था भुवन आधार पोर्टल लॉन्च

आज के समय में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. इसका उपयोग ज्यादातर हम आधिकारिक उद्देश्य के लिए ही करते हैं. बता दें, आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक को जारी किया गया 12 अंकों का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर है. आधार कार्ड में आपका बायोमेट्रिक्स, फोटो, पता और अन्य जरूरी डिटेल्स होती हैं. बैंकिंग की सुविधा से लेकर ऑनलाइन पेमेंट तक हर जगह आधार कार्ड की आवश्यकता होती है.

अगर आपने अब तक भी आधार कार्ड के लिए अप्लाई नहीं किया है क्योंकि आप अपने शहर में आधार एनरोलमेंट सेंटर के बारे में नहीं जानते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. आप आसानी से अपने क्षेत्र में आधार एनरोलमेंट सेंटर को ट्रैक कर सकते हैं.

अपने क्षेत्र में इस तरह लगाएं आधार एनरोलमेंट सेंटर का पता 

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं

-'अपडेट आधार' ऑप्शन पर स्क्रॉल करें. अब इसके बाद वहां आपको 'अपडेट आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर' का ऑप्शन चुनना होगा 

-आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इसमें 'पोस्टल (पिन) कोड' बटन पर क्लिक करें

-एक और नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना पोस्टल कोड दर्ज करना होगा

-कैप्चा वेरीफाई करें और उसे सबमिट कर दें 

-सभी जरूरी डिटेल लिखें और पास के सेंटर को लोकेट करें 

इससे पहले किया गया था भुवन आधार पोर्टल लॉन्च

गौरतलब है कि जुलाई में, आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई और नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC), इसरो ने ‘भुवन आधार’ पोर्टल लॉन्च करने के लिए तकनीकी सहयोग के लिए एक समझौता किया था. इसके तहत पूरे भारत में आधार सेंटर की जानकारी और स्थान प्रदान किया जा सकेगा. इस पोर्टल की मदद से लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से आसपास के आधार सेंटर खोज सकेंगे.