
आज की पीढ़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती है. वह दूसरों की रील्स को देखती है, तो साथ में अपने मोमेंट्स भी उनके साथ शेयर करती है. इस बात को इस तरह की कह सकते हैं कि अगर सोशल मीडिया को आज की पीढ़ी की ज़िदगी से दूर कर दें, तो उनके लिए जीना थोड़ा अटपटा सा हो जाएगा.
सोशल मीडिया के मामले में इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म ने अपनी पैठ जमा रखी है. लेकिन धीरे-धीरे एआई भी इसी बीच आगे बढ़ रहा है और पहले से मौजूद प्लेटफॉर्म के यूजर्स को अपनी और खींच रहा है. आपको याद ही होगा कि ओपनएआई के घिबली आर्ट ने किस तरह लोगों को अपनी ओर खींच लिया था. लेकिन अब ओपन एआई कुछ नया करने की फिराक में है.
क्या है ओपन एआई के इरादे
दरअसल लोगों ने घिबली से फोटों बनाए और पहले से मौजूद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए. अब ओपन एआई अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लेकर आने वाला है. वह इसका प्रोटोटाइप भी तैयार कर चुका है. लेकिन अभी सवाल उठ रहे हैं कि किस तरह का इंटरफेस होगा इस प्लेटफॉर्म का. बता दें कि यह कहीं ना कहीं चैटजीपीटी के साथ इंटीग्रेट होगा.
क्या फीचर मिल सकते है देखते को
सबसे पहले को हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही यहां भी फीड का ऑप्शन होगा. जो आपको आपकी पसंद का कंटेट दिखाएगा. साथ ही अगर यह चैटजीपीटी के साथ इंटीग्रेट होकर आता है. तो आपको यहां कंटेंट पोस्ट करने में भी काफी आसानी होगी. घिबली आर्ट को तैयार कर आप सीधा यहीं उसे पोस्ट कर सकेंगे. फिलहाल ऐप को और बेहतर बनाने के लिए लोगों से उनकी राय मांगी जा रही है. ताकि मार्केट में उतारने से पहले ही ऐप में सब फीचर मौजूद हों.
मेटा को मिलेगी करारी टक्कर
मेटा के जो सोशल मीडिया ऐप है उसके समय के साथ एआई से साथ जोड़ा गया है. लेकिन ओपन एआई तो पहले से ही एआई आधारित है. तो इसके ऐप में और भी ज्यादा फीचर देखने को मिल सकते हैं. जो अभी तक मेटा में देखने तो नहीं मिले है.
वहीं एक्स के मालिक मस्क ने ओपन एआई को खरीदने का प्रस्ताव तक रखा हुआ है. वह जानते हैं कि इस तकनीक का वह कैसे फायदा उठा सकते हैं. लेकिन ओपन एआई के मालिक ने उनके प्रस्ताव को ठुकराकर एक्स को खरीदने की बात तक कह दी है. यानि एक्स के ऊपर ओपन एआई का हाथ भारी बैठ रहा है. कह सकते हैं कि मस्क को डर है कि कही एक्स के यूजर कम ना हो जाए. इसी लिए उन्होंने ऐसा प्रस्ताव रखा था.