scorecardresearch

ATM Skimming: क्या है एटीएम स्कीमिंग, जिसके जरिए लोगों को अपना शिकार बना रहे ठग, बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

Skimming fraud: एटीएम के जरिए धोखाधड़ी करने वाले शातिरों ने अब फ्रॉड का नया रास्ता खोज निकाला है जिसमें आपका एटीएम कार्ड चुराने की भी जरूरत नहीं है. फ्रॉड का ये तरीका क्या है और इसे कैसे अंजाम दिया जा रहा है आइए जानते हैं.

ATM Card ATM Card
हाइलाइट्स
  • मार्केट में आया ठगी का नया तरीका

  • बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ रही है. बावजूद इसके साइबर फ्रॉड नए-नए तकनीकों के जरिए लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. आए दिन ठगी के नए तरीकों से लोगों की मेहनत की कमाई पर चपत लग रही है.

एटीएम के जरिए धोखाधड़ी करने वाले शातिरों ने अब फ्रॉड का नया रास्ता खोज निकाला है जिसमें आपका एटीएम कार्ड चुराने की भी जरूरत नहीं है. फ्रॉड का ये तरीका क्या है और इसे कैसे अंजाम दिया जा रहा है आइए जानते हैं.

क्या है एटीएम स्कीमिंग
ठग आजकल एटीएम स्कीमिंग के जरिए लोगों के खाते से मोटी रकम उड़ा रहे हैं. एटीएम स्कीमिंग तब होती है जब फ्रॉड एटीएम कार्ड रीडर पर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चिपका देते हैं. जब भी कोई व्यक्ति मशीन का इस्तेमाल करता है तो रीडर बैंक के जरिए कार्ड की सारी जानकारी ठगों तक पहुंच जाती है. अपराधी एटीएम की क्लोनिंग करते हैं और फिर ग्राहक के खाते से पैसे उड़ा देते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

आपको ठगी से बचने के लिए कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए और एटीएम का यूज किस तरह से करना चाहिए इसके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं.

  • मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड के बजाय चिप वाले कार्ड चुनें.

  • अच्छी रोशनी वाले इनडोर जगहों पर ही एटीएम का उपयोग करें.

  • अनजान जगहों पर ज्यादा सावधानी बरतें.

  • ऐसे किसी भी कार्ड रीडर का उपयोग न करें जो टूटा हुआ हो.

  • अपना पिन दर्ज करते समय कीपैड को अपने हाथ से ढक दें.

  • जरूरी बातों को छोड़कर कोई भी निजी या फाइनैंशियल जानकारी शेयर नहीं करें.

  • सार्वजनिक स्थान पर स्थित एटीएम या जिस एटीएम पर गार्ड मौजूद हो, उसका ही प्रयोग करना चाहिए.

  • ट्रांजेक्शन करने से पहले हमेशा ये देख लें कि कार्ड डालने के स्लॉट के कीपैड के पास कोई अनजान डिवाइस न लगी हो.

  • एटीएम से पैसे निकालते समय ये ध्यान रखें कि वहां कोई और मौजूद न हो.

  • पैसा निकालते हुए कभी भी किसी अजनबी की मदद न लें.