scorecardresearch

Remote Access Scam: रिमोट एक्सेस स्कैम से ऑनलाइन ठगी, कस्टमर केयर एजेंट बन डाउनलोड कराते हैं ऐप और खाली हो जाता है अकाउंट

रिमोट एक्सेस स्कैम सबसे खतरनाक स्कैम्स में से एक है. इसमें घोटालेबाज लोगों को ऐसे ऐप्स डाउनलोड करने के लिए मजबूर करते हैं जिनसे उनके कंप्यूटर या लैपटॉप का पूरा एक्सेस साइबर फ्रॉड के पास आ जाता है.

remote access scam remote access scam
हाइलाइट्स
  • कैसे काम करता है Remote access scam 

  • रिमोट एक्सेस स्कैम से खुद को कैसे बचाएं

देश में डिजिटल लेनदेन जितनी तेजी से बढ़ा है उतनी ही तेजी से ठगी की घटनाएं भी हो रही हैं. साइबर ठगी की घटनाएं देश के किसी-ना-किसी कोने से हर रोज सुनने को मिलती हैं. खुद को ठगी से बचाने के लिए सबसे जरूरी है जागरूकता और सतर्कता. इन दिनों रिमोट एक्सेस स्कैम के जरिए लोगों को लूटा जा रहा है. चलिए जानते हैं क्या है ये स्कैम और इससे कैसे बच सकते हैं.

क्या है रिमोट एक्सेस स्कैम
रिमोट एक्सेस स्कैम सबसे खतरनाक स्कैम्स में से एक है. इसमें घोटालेबाज लोगों को ऐसे ऐप्स डाउनलोड करने के लिए मजबूर करते हैं जिनसे उनके कंप्यूटर या लैपटॉप का पूरा एक्सेस साइबर फ्रॉड के पास आ जाता है. एक बार आपके निजी कंप्यूटर में सेंध लगाने के बाद साइबर फ्रॉड आपका पर्सनल डेटा चुरा सकते हैं, आपकी जासूसी कर सकते हैं, या आपके ईमेल, बैंकिंग और सोशल मीडिया अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं.

इस तरह से फ्रॉड को अंजाम देने के लिए कई तरह के रिमोट एक्सेस ऐप बनाए गए हैं. जिसके डाउन लोड करने के बाद कोई भी ओटीपी के जरिए आपकी डिवाइस को एक्सिस कर सकता है. इन ऐप का यूज फोन को हैक करने के लिए किया जाता है.

सम्बंधित ख़बरें

कैसे काम करता है  Remote access scam 
घोटालेबाज खुद को टैकनिकल सपोर्ट एजेंट या कस्टमर केयर एजेंट बताते हैं. वे या तो फोन कॉल, टेक्स्ट या ईमेल के जरिए आप तक पहुंच बनाते हैं और फिर आपकी मदद करने के बहाने स्कैम को अंजाम देते हैं. स्कैमर्स आपसे आपके कंप्यूटर की जानकारी मांग सकते हैं. वे आपको रिमोट एक्सेस देने के लिए मना लेते हैं, कभी-कभी आपको पता नहीं चलता कि आपके साथ क्या हो रहा है. वे पेमेंट मांगते हैं या आपसे सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के लिए कहते हैं. आपको ऐसे सॉफ्टवेयर के लिए पैसे देने पड़ते हैं जो असल में कोई काम नहीं करता.

रिमोट एक्सेस स्कैम से खुद को कैसे बचाएं

  • हमेशा याद रखें कभी भी कोई आपसे आपकी मर्जी के बिना एक्सेस नहीं ले सकता है.

  • अगर आपको अपने कंप्यूटर में किसी समस्या के बारे में कॉल आती है, तो बस फोन काट दें.

  • अपने एंटीवायरस को अपडेट रखें, क्योंकि यह रिमोट एक्सेस को बंद कर देगा.

  • फोन पर बात करते समय अपने कंप्यूटर का उपयोग करने से बचें.

  • अगर आपको अपने कंप्यूटर की जरूरत है, तो कॉल के दौरान इंटरनेट का उपयोग न करें या वेबसाइटों पर न जाएं.

  • अपने कंप्यूटर पर पासवर्ड लिखकर स्टोर न करें.

क्या करें अगर हो जाएं स्कैम के शिकार

  • अपना पासवर्ड बदलने से पहले उस सॉफ्टवेयर को अनइंस्टॉल करें, क्योंकि उस सॉफ्टवेयर से ठग आपके पासवर्ड को देख सकते हैं.

  • अपने एंटीवायरस सूट का इस्तेमाल करके अच्छे से स्कैन करें.

  • अपने पासवर्ड बदलने और क्रेडिट और एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए बैंक से संपर्क करें.

  • देखें कि क्या आप पेमेंट रिवर्स कर सकते हैं? यह अक्सर संभव नहीं होता लेकिन कोशिश की जा सकती है.

  • अपने जरूरी पासवर्ड जैसे कि ईमेल का पासकोड बदलें जिसका उपयोग आप अपने कंप्यूटर में साइन इन करने के लिए करते हैं.

  • आप सरकार की https://cybercrime.gov.in/ वेबसाइट पर भी इस घोटाले को रिपोर्ट कर सकते हैं.

  • इस तरह के घोटाले से बचने के लिए देश दुनिया में चल रहे अलग-अलग घोटालों की जानकारी रखें.