scorecardresearch

कम बजट है तो खरीदें Refurbished Mobile, जानिए Second Hand Phone से कैसे है अलग

Refurbished Mobiles: अगर आप कम बजट में अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो आप रिफर्बिश्ड मोबाइल खरीद सकते है. रिफर्बिश्ड मोबाइल खरीदने पर आपको इनपर 6 से 12 महीने की वॉरंटी भी मिलती हैं. इसके साथ ही रिफर्बिश्ड मोबाइल नए स्मार्टफोन मुकाबले इनकी कीमत कम होती है.

Refurbished Mobiles Refurbished Mobiles
हाइलाइट्स
  • रिफर्बिश्ड मोबाइल पर मिलता है 6 से 12 महीने की वॉरंटी

  • रिफर्बिश्ड मोबाइल तीन तरह की क्वालिटी में आता है

अगर आप रिफर्बिश्ड मोबाइल खरीदने से कतरा रहे तो इसकी जरूरत नहीं है. बहुत से लोग सोचते है कि ऑनलाइन सेकंड हैंड मोबाइल या रिफर्बिश्ड मोबाइल खराब होते है. इसके साथ ही लोग इसे खरीदने से आप काफी कतराते भी है. जबकि ऐसा नहीं है. रिफर्बिश्ड मोबाइल को लेकर कई ऐसी कंपनिया आ गई है जो बेहतर प्रोडक्ट के साथ इसकी गारंटी भी देते है. अगर रिफर्बिश्ड मोबाइल चलाने में कोई परेशानी आती है और वॉरंटी के अंदर आती है तो इसे आप रिफर्बिश्ड मोबाइल बेचने बाली कंपनी के जरिए बनवा भी सकते भी सकते हैं. साथ ही आपको अपनी रकम भी वापस भी मिल जाएगी. हम यहा ऐसे ही कुछ ऑनलाइन शोपिंग साइट के बारे में बता रहे है जहां से आप सस्ते में रिफर्बिश्ड मोबाइल को खरीद सकते हैं. 

ये होते है रिफर्बिश्ड मोबाइल
रिफर्बिश्ड मोबाइल और सेकंड हैंड मोबाइल में काफी अंतर होता है. सेकंड हैंड मोबाइल आप किसी परिचित या किसी भी दुकान से खरीद लेते है. वहीं उसकी स्थिति भी ठीक नहीं होती है. सेकंड हैंड मोबाइल में आपको कई खामिया मिल सकती है. जैसे- मोबाइल का जैक का काम नहीं करना, उसकी का टूटा होना. जबकि रिफर्बिश्ड मोबाइल में ऐसा नहीं होता है. इन मोबाइल को बेचने बाली कंपनियां इनकी पहले जांच करती है. साथ ही मोबाइल में जो पार्ट खराब होता है. उसे बदल देती है. इतना ही नहीं उम मोबाइल को एक तरह सा पूरा नया ही कर देती है. जिसे इस्तेमाल के दौरान के आपको वह एकदम नया लगता है.

तीन क्वालिटी के साथ आते है रिफर्बिश्ड मोबाइल
रिफर्बिश्ड मोबाइल तीन क्वालिटी का साथ आते है. पहला रिफर्बिश्ड ओपेन बॉक्स, रिफर्बिश्ड सूपर और रिफर्बिश्ड गुड, 

रिफर्बिश्ड ओपेन बॉक्स- अगर आप ओपेन बॉक्स रिफर्बिश्ड मोबाइल खरीदते है तो आपको बिलकुल नया फोन ही मिलेगा. बस अंतर इतना होगा कि प्रोडक्ट का बॉक्स खुला हुआ रहेगा. मान लिजिए किसी ने कोई फोन ऑनलाइन शोपिंग साइट से फोन खरीदा. जब वह फोन उन्हें डिलिवर हुआ तो मोबाइल का रंग या कोई चीज पसंद नहीं आया. जिसके चलते वह उस फोन को वापस कर देता है. इन फोन को ऑनलाइन शोपिंग साइट कम दाम पर बेचती है. 

रिफर्बिश्ड सूपर- इसमें कम से कम स्क्रैच वाले फोन होते हैं. जिन्हे ऑनलाइन शोपिंग साइट खरीदती है. फिर इसमें की खामियों की जांच करके उन्हें बनाती है. लेकिन इसमें फोन का असली बॉक्स तो होता नहीं है, लेकिन मोबाइल के साथ मिलने वाला सामान बॉक्स में होता है. 

रिफर्बिश्ड गुड- इस क्वालिटी में वह फोन होते है जिनमें कुछ स्क्रैच ही नहीं बल्कि कुछ डेंट भी होते है. जिसे ऑनलाइन शोपिंग साइट रिफर्बिश्ड करके कम दाम पर आपके लिए उपलब्ध कराती है. वहीं इन फोन को खरीदने पर आपको फोन के साथ मिलने वाला सामान भी मिलता है. 

यहां से खरीद सकते है रिफर्बिश्ड मोबाइल
अगर आप रिफर्बिश्ड मोबाइल खरीदना चाहते है तो आफ फ्लिपकार्ट, अमेजन, क्रोमा और कैशीफाइ से खरीद सकते है. फ्लिपकार्ट पर रिफर्बिश्ड मोबाइल को सस्ते दाम पर खरीद सकते है. फ्लिपकार्ट किसी पुराने मोबाइल को बेचने से पहले 46 तरीकों से उसकी चेकिंग करता है. वहीं खामिया मिलने पर उन पार्टस को पूरी तरह से बदल देता है. साथ ही फ्लिपकार्ट इनपर आपको 6 से 12 महीने तक की वॉरंटी देता है. वहीं अमेजन पर मिलने वाले रिफर्बिश्ड मोबाइल भी बेहतर होते है. वहीं अमेजन भी इन मोबाइल पर 6 से 12 महीने की वॉरंटी देता है. वहीं कैशिफाइ रिफर्बिश्ड मोबाइल प्रोडक्ट पर 6 महीने की वॉरंटी देता है.