scorecardresearch

SMS बॉम्बिंग क्या है ? आपको परेशान करने के साथ ही आपके फोन को भी कर देता है हैंग, जानें इससे बचने के तरीके

आमतौर पर एसएमएस बॉम्बिंग (SMS Bombing )किसी के फोन को हैंग कर उसे परेशान करने के लिए किया जाता है. किसी को एक साथ कई सारे मैसेज सैंड करने से उसका फोन ठीक से काम करना बंद कर सकता है.

SMS Bombing SMS Bombing
हाइलाइट्स
  • एसएमएस बॉम्बिंग से हो सकता है फोन हैंग

एसएमएस बॉम्बिंग एक ऐसा हमला है, जिसमें यूजर्स को परेशान करने या डिवाइस को हैंग करने के लिए एक ही समय पर बहुत सारे मैसेज यानी एसएमएस भेजे जाते हैं. एक व्यक्ति के फोन में हाल ही में जोमैटो, जेप्टो और लिशियस जैसे फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म से सैकड़ों ओटीपी मैसेज कुछ ही घंटों के अंदर आए, जिसके कारण वह एसएमएस बॉम्बिंग का शिकार हो गया था. 

बता दें कि आमतौर पर एसएमएस बॉम्बिंग किसी के फोन को हैंग कर उसे परेशान करने के लिए किया जाता है. यह कई लोगों के साथ ऐसा हो चुका है, जब उन्हें फ्लिपकार्ट, अपोलो, स्नैपडील जैसी कंपनियों से सैकड़ों ओटीपी मैसेज आते हैं. यह ज्यादातर स्पैम मैसेज होते हैं.

ये ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध फ्रीवेयर और उनकी एपीके फाइलों का उपयोग करके चलाए जाते है. कुछ लोकप्रिय एसएमएस बॉम्बिंग ऐप हैं SMSBomber, BombItUp, और TXTBlast. साइबर स्पेशलिस्ट सौरजीत मजूमदार ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि ज्यादातर मामलों में, ये वेबसाइटें अन्य फर्मों के कमजोर एपीआई पॉइंट का इस्तेमाल करती हैं, जो वास्तव में ओटीपी भेजने के लिए उपयोग की जाती हैं. 

बहुत आसान है एसएमएस बॉम्बर टूल्स का इस्तेमाल 

एसएमएस बॉम्बर टूल्स का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. यूसर्ज को केवल नंबर और आप कितने मैसेज भेजना चाहते हैं ये डालना होता है, सबमिट बटन दबाते ही सारे मैसेज एक साथ सेंड हो जाते हैं. 

एसएमएस बॉम्बर का इस्तेमाल उत्पीड़न के एक रूप के जैसा ही है. ऐसे ऐप्स/वेबसाइटों की उचित गोपनीयता नीति या सेवा की शर्तें नहीं होती हैं. हालांकि, यह खुद को मनोरंजन का साधन कहते हैं, लेकिन इनमें हानि पहुंचाने की ताकत होती है. क्योंकि, लगातार मैसेज आने से सामने वाला व्यक्ति परेशान हो सकता है. 

लोगों को किया जा सकता है परेशान

एसएमएस बॉम्बर का इस्तेमाल आसानी से लोगों को परेशान करने के लिए किया जा सकता है. हालांकि, सेवा की शर्तें बताती हैं कि इसका उपयोग केवल मित्रों और परिवार पर और सहमति से किया जा सकता है, लेकिन इसकी निगरानी करने का कोई तरीका नहीं है. 

कैसे आप इससे खुद को बचा सकते हैं

यूजर्स इससे खुद को बचाने के लिए एंटी-एसएमएस बॉम्बर्स इस्तेमाल कर सकते हैं, जो ऐसे डिवाइज हैं जो किसी सेंडर से आने वाले मैसेज को ब्लॉक कर देते हैं. यदि कोई ओटीपी या एक ही एसएमएस तीन बार से ज्यादा होता है तो ऐसे मैसेज बार-बार नहीं आएंगे. 

ये भी पढ़ें :