क्या आपके पास भी प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना के तहत 3500 रुपये मिलने का दावा करने वाला whatsapp मैसेज आया है? अगर हां तो सावधान हो जाएं. ये फेक मैसेज है और लालच में फंसकर आप अपनी मेहनत की कमाई गंवा सकते हैं.
सरकार की तरफ से जारी की गई चेतावनी
कभी लोन देने के नाम पर तो कभी फेक सरकारी योजनाओं का हवाला देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. आपकी जरा सी असावधानी आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है. सरकार की तरफ से इस तरह की कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है. इस फेक मैसेज के झांसे में आकर लिंक पर क्लिक करने से आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं. साइबर एक्सपर्ट ने इस तरह के किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी है.
ये मैसेज किया जा रहा वायरल
बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपये हर महीने देगी सरकार. प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. अपने मोबाइल से अभी इस लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.
Have you also received a #WhatsApp forward claiming to provide ₹3⃣5⃣0⃣0⃣ per month under the 'Pradhan Mantri Berojgar Bhatta Yojana' by the Government of India ⁉️#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 1, 2024
❌No such scheme is being run by the Government of India
✔️Never click on any suspicious links ‼️ pic.twitter.com/g42Fnhl0qD
सरकारी वेबसाइट पर जाकर पुष्टि करें
इस तरह के लिंक पर क्लिक करने से आपका निजी डाटा हैक हो सकता है. इस तरह के मैसेज आने पर सबसे पहले गौर करें अगर यह सरकार की योजना होती तो किसी सरकारी वेबसाइट का पूरा लिंक होता, जिसमें आखिरी में gov.in लिखा होता. अगर मैसेज में gov.in नहीं है तो समझ लें ये एकदम फर्जी है. किसी भी मैसेज पर भरोसा करने से पहले सरकारी वेबसाइट पर जाकर इसकी पुष्टि करें.
साइबर स्कैम से बचाव के उपाय
अनचाहे मैसेज से सावधान रहें.
किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें.
अनजान व्यक्ति के ई-मेल लिंक और अटैचमेंट न खोले.
अपने फोन में अपडेटेड एंटीवायरस और एंटी मैलवेयर टूल्स रखें.
बैंक से जुड़ी कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें.
निजी लेन-देन के लिए अलग ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल करें.
लुभावने मैसेज के जरिए भेजे जाने वाले लिंक पर क्लिक करने से बचें.
अगर आपने अपने अकाउंट की जानकारी साझा कर दी है तो बैंक को तुरंत सूचित करें.
संदिग्ध लिंक की शिकायत साइबर पुसिल को दें.