व्हाट्सएप(Whatsapp) अपने यूजर्स के लिए लगातार ऐसे फीचर्स लॉन्च करता रहता है जिससे यूजर्स को सुविधा मिल सके. कुछ फीचर्स ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल हम कभी कभार ही करते हैं. लेकिन, कुछ ऐसे फीचर हैं जिनके बारे में हमें जरूर जान लेना चाहिए. खासकर तब जब आप किसी से प्राइवेट बातें कर रहे हैं और चाहते हैं इसकी जानकारी किसी को न हो. इसी में से एक फीचर है WhatsApp Disappearing Messages.
Disappearing Messages से गायब कर सकते हैं अपना मैसेज
व्हाट्सएप पर Disappearing Messages नाम की एक ऑप्शनल सर्विस मिलती है. इसका इस्तेमाल कर आप अपने संदेश को गायब कर सकते हैं. सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह सर्विस उपलब्ध है. अगर आप Disappearing Messages को इनेबल करते हैं तो मैसेज भेजने के बाद इसे गायब होने का समय चुन सकते हैं. आप इसमें 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन का ऑप्शन चुन सकते हैं. आप जो सलेक्ट करेंगे उस टाइम में आपके मैसेज ऑटोमेटिक डिलीट हो जाते हैं.
अब आपके मन में यह ख्याल आ रहा होगा कि अगर ऐसा फीचर है तो इसे कुछ कॉन्टैक्ट्स में तुरंत इनेबल कर दिया जाए. आप यह भी सोच रहे होंगे कि इसे कैसे एक्टिव किया जाए. तो चलिए आपको इसका प्रोसेस बताते हैं.
ये है पूरी प्रोसेस
एक बात यहां पर बतानी जरूरी है कि अगर कोई यूजर Disappearing Message का जवाब देता है तो वह टेक्स्ट डिसेपियरिंग मैसेजे की अवधि के बाद भी आपकी चैट में रह सकता है.