क्या आप व्हाट्सएप पर अचानक से कुछ याद आने पर किसी का मैसेज ढूंढने लग जाते हैं? या फिर कभी-कभी कोई जरूरी डाक्यूमेंट या लिंक देखना पड़ जाता है? खैर, अब आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को डेट के अनुसार मैसेज खोजने की अनुमति देगा. यह सभी जानकारी WABetaInfo पर एक ब्लॉगपोस्ट ने दी. ब्लॉगपोस्ट ने कहा, पहली बार 2020 में इसे टेस्ट किया गया था, कुछ समय बाद 'छोड़ दिया गया' और अब इसे फिर से विकसित किया जा रहा है.
कैसे काम करेगा फीचर?
एक बार फंक्शनल हो जाने पर ये फीचर किस तरह काम करेगा इसे दिखाने के लिए WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया.स्क्रीनशॉट के अनुसार जब भी आप कोई चैट या मैसेज खोजने की कोशिश करेंगे तो कीबोर्ड के ऊपर दाईं और आपको एक कैलेंडर (तीर देखें) जैसा आइकन बना दिखाई देगा. उस पर क्लिक करते ही, आप एक निश्चित डेट पर पहुंच जाएंगे और उस डेट में आपको जो भी मैसेज आए होंगे आप उसे पढ़ सकेंगे.
WABetaInfo ने आगे कहा कि यह सेवा आईओएस 22.0.19.73 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा पर उपलब्ध होगी.
किन कीवर्ड्स का करें प्रयोग?
वर्तमान में, मैसेज खोजने वाले यूजर्स एक कीवर्ड दर्ज डालकर ऐसा कर सकते हैं. यहां हम आपको एक-एक बताएंगे:
(1.) व्हाट्सएप पर जाएं और 'चैट' टैब से 'Search'बार दिखाने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
(2.) इसमें वह शब्द या वाक्यांश टाइप करें जिसे आप ढूंढ रहे हैं.
(3.) उस चैट में उस मैसेज को खोलने के लिए परिणाम पर टैप करें.