scorecardresearch

WhatsApp Update: WhatsApp ग्रुप्स के लिए लाया नया कम्युनिटी फीचर...कैसे करना है कनेक्ट? किसे होगा फायदा, जानिए

व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक कम्युनिटी फीचर लाने की बात कही है जहां वे 50 व्हाट्सएप ग्रुप्स को एक कम्युनिटी में जोड़ सकते हैं. आने वाले दिनों में ये सुविधा धीरे-धीरे यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी.

WhatsApp Community Feature   (Freepik) WhatsApp Community Feature (Freepik)
हाइलाइट्स
  • धीरे-धीरे यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी

  • एक साथ 50 ग्रुप हो सकेंगे कनेक्ट

मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक कम्युनिटी फीचर लॉन्च किया है. इस ऑल-न्यू फीचर के जरिए आप 50 अलग-अलग वॉट्सऐप ग्रुप को एक कम्यूनिटी में शामिल कर सकते हैं. वॉट्सऐप के अनुसार अब यूजर एक ही जगह पर आसानी से कई सारे ग्रुप के साथ कनेक्ट हो सकते हैं. आने वाले दिनों में ये सुविधा धीरे-धीरे यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी. इसके जरिए अलग-अलग जगह पर बैठे लोगों को एक छतरी के नीचे लाने में मदद मिलेगी. आप इस फीचर को कैसे यूज कर सकते हैं इस बारे में हम आपको स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस बताएंगे.

Step 1- अपने डिवाइस पर व्हाट्सएप खोलें

Step 2- न्यू चैट पर टैप करें और फिर न्यू कम्युनिटी चुनें

Step 3- अब Get Started पर टैप करें.

Step 4- कम्यूनिटी का नाम, विवरण और प्रोफ़ाइल फोटो दर्ज करें. ध्यान दें कि कम्यूनिटी के नाम की सीमा 24 कैरेक्टर हो.

Step 5- आप कैमरा आइकन पर टैप करके एक विवरण और एक कम्यूनिटी आइकन भी जोड़ सकते हैं.

Step 6- अब, मौजूदा समूहों को जोड़ने या एक नया समूह बनाने के लिए अगला टैप करें.

Step 7- पर्याप्त कम्यूनिटी जोड़ने के बाद, अब क्रिएट पर टैप करें.

हालांकि, कुछ चीजें हैं जो व्हाट्सएप पर कम्युनिटी फीचर के बारे में ध्यान देने योग्य हैं.

- आप अनाउंस मेंट ग्रुप के अतिरिक्त 50 समूह तक जोड़ सकते हैं.

- आप कम्यूनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप में अधिकतम 5,000 सदस्य जोड़ सकते हैं.

- किसी भी समुदाय के सदस्य के शामिल होने के लिए समूह खुले हैं.

- आपके कम्यूनिटी के लिए एक कम्यूनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप स्वचालित रूप से बनाया जाएगा.

- यह एक ऐसा स्थान है जहां कम्यूनिटी एडमिन अनाउंसमेंट ग्रुप में समुदाय के सभी सदस्यों को संदेश भेज सकते हैं.

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स रोल आउट कर दिए हैं. इनमें इन-चैट पोल बनाने की क्षमता, 32 लोगों को वीडियो कॉलिंग और 1024 यूजर्स तक के समूह जैसी चीजें शामिल हैं. कंपनी के मुताबिक इमोजी रिएक्शन, बड़ी फाइल शेयरिंग और एडमिन डिलीट कंट्रोल की तरह ही ये फीचर किसी भी ग्रुप में इस्तेमाल किए जा सकते हैं और कम्युनिटीज के लिए भी मददगार होंगे.